The Kapil Sharma Show के ‘बच्चा यादव’ का घर है बेहद आलीशान, Luxury लाइफ देख उड़ जायेंगे होश

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Shaw) में बच्चा यादव (Bacha Yadav) का किरदार निभाने वाले किकू शारदा (Kiku Sharda) अपनी कॉमेडी टाइमिंग (Kiku Sharda Comedy) से हर किसी का भरपूर एंटरटेनमेंट करते हैं। कपिल शर्मा की तरह ही किकू शारदा की फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी है। किकू शारदा दिखने में जितने सिंपल है, वह असल जिंदगी में उतना ही लैविश लाइफस्टाइल (Kiku Sharda Lifestyle) जीना पसंद करते हैं। किकू शारदा का घर (Kiku Sharda House) बेहद खूबसूरत और आलीशान है। हाल ही में उन्होंने अपने आशियाने की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Kiku Sharda Instagram) पर शेयर की थी।

किकू शारदा का सफर

किकू शारदा के घर की तस्वीरें देख फैंस भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। किकू शारदा भले ही इन दिनों द कपिल शर्मा शो के घर में धमाल मचा रहे हो, लेकिन टेलीविजन की दुनिया में भी उनका अभिनय सफर काफी दमदार रहा है। किकू शारदा ने सबसे पहले हातिम सीरियल में होबो का किरदार निभाया था। इसके बाद वह सब टीवी के शो fir में हवलदार मुलायम सिंह गुलगुले के किरदार में सबको हंसाते नजर आए। इस किरदार से उन्हें हर घर में एक अलग पहचान मिली।

यहां से शुरू हुआ किकू शारदा के अभिनय का सफर हमेशा बुलंदियों को छूता रहा। इसके बाद किकू शारदा भूतवाला सीरियस, अकबर बीरबल से अपनी कॉमिक टाइमिंग के जरिए सबको हंसाते नजर आए।

किकू शारदा की लाइफ में असल टर्निंग प्वाइंट तब आया जब कपिल शर्मा के शो में लोगों को हंसाते और गुदगुदाते हुए वह सभी के दिलो-दिमाग पर छा गए। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से शुरू हुआ उनका सफर जारी है।

किकू का लैविश आशियाना

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सुनील ग्रोवर के साथ किकू शारदा पहली बार पलक के किरदार में नजर आए। सुनील ग्रोवर और पलक का किरदार जब भी स्टेज पर नजर आता लोग हंस-हंसकर खुद का पेट पकड़ लेते। दोनों की जोड़ी हमेशा धमाल मचाती। वही बात अब कीकू शारदा के घर की करें, तो बता दें किकू शारदा के घर का डायनिंग एरिया बेहद खूबसूरत है। तस्वीरें देखकर आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं।

इसके अलावा किकू शारदा ने लॉकडाउन के दौरान अपने किचन की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया के जरिए साझा किया था। सिंपल और सोबर सी रसोई में किकू शारदा का बेटा शौर्य पूरियां तलते नजर आया था। इससे पहले एक्टर ने अपने खूबसूरत घर और किचन की और भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी।