मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन का सीजन 3 (The Family Man 3) जल्द ही रिलीज होने वाला है। द फैमिली मैन 3 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। एक बार फिर द फैमिली मैन के सीजन 3 में मनोज वाजपेई श्रीकांत (Manoj Bajpayi) का किरदार निभाते हुए अपने दमदार अभिनय से इस वेब सीरीज में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक D2R फिल्म्स द फैमिली मैन वेब सीरीज का सीजन 3 इसी साल के आखिर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म (The Family Man 3 Release Date) पर रिलीज हो सकता है। इस बार भी आपको पिछले दो सीजन की तरह ही सस्पेंस और एंटरटेनमेंट का देखने को मिलेगा।

फैमली मैन के सीजन 3 की कास्ट टीम
बता दें फैमिली मैन वेब सीरीज की कहानी राज निदीमोरी, कृष्णा डीके और सुमन कुमार ने लिखी है और इसका डायरेक्शन भी यही कर रहे हैं। बात कास्ट टीम की करें तो बता दें कि वेब सीरीज में मनोज बाजपाई, प्रियामणि, शारिब हाशमी और श्रेया धनवंतरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
द फैमली मैन 3 की क्या है कहानी
द फैमिली मैन सीजन 2 के आखिरी में ही तीसरे सीजन की कहानी का खुलासा कर दिया गया था। वहीं अब यह स्क्रिप्ट उसी खुलासे की दिशा में आगे बढ़ती नजर आएगी। दूसरे सीजन की कहानी जहां एक व्यक्ति पर जाकर सीजन खत्म होती है, जो कि किसी महामारी के बारे में बात करता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार श्रीकांत कोरोना महामारी जैसी किसी विपदा से निपटने नजर आएंगे।
कैसा होगा तीसरे सीजन में सूची-श्रीकांत का रिश्ता
द फैमिली मैन के सीजन 3 में इस बार यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सूची के साथ श्रीकांत के रिश्ते में अब तीसरे सीजन में कौन सा नया मोड़ आया है, क्योंकि दूसरे सीजन के अंत में दोनों अलग होने का फैसला ले चुके थे। ऐसे में तीसरे सीजन में दोनों के रिश्ते ने अब कौन सा नया मोड़ लिया है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक द फैमिली मैन के सीजन 3 को इस साल के नवंबर महीने तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि इसे लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।