टेलीविजन के चर्चित शो में से एक शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” पिछले 13 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा हैं। इस शो से जुड़े हर एक किरदार लोगों के दिलों में बस्ते हैं फिर चाहे वो जेठालाल हो या हो फिर मिस्टर अय्यर। इस शो की एक खास बात ये भी है की इसके कई सारे किरदार ऐसे भी है जो शो से करीब 13 सालों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि शो से जुड़े किरदारों का भी इस शो से एक अलग लगाव है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थ्रोबेक फ़ोटो :-
View this post on Instagram
अब हाल ही में इस शो के चर्चित किरदार बाघा यानी कि तन्मय वेकारिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक थ्रोबेक तस्वीर साझा की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पिछले 13 सालों में जिस तरह से इस शो ने लोगों का मनोरंजन किया है, ऐसे में लोगों के दिलों में इस शो से जुड़े हर किरदार की अपनी एक खास जगह है और लोग उनसे जुड़ी हर अपडेट को जानना चाहते हैं। ऐसे में जबसे बाघा ने सोशल मीडिया पर थ्रोबेक तस्वीर साझा की है तब से वो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
लोग कर रहे हैं तस्वीर की जमकर तारीफ :-
View this post on Instagram
बतादें कि उस वायरल तस्वीर में जेठालाल (दिलीप जोशी), कोमल भाभी (अंबिका रंजनकर) और अमित भट्ट यानि बापू जी हैं। ये फोटो तब की है जब सभी एक साथ थिएटर किया करते थे। सभी स्टार्स इस फ़ोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं। सच कहा जाए तो इन सभी को पहचानना भी काफी मुश्किल है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए तन्यम ने कैप्शन में लिखा है कि यह तस्वीर 2007 में ली गई थी जब वे अपने गुजराती नाटक दया भाई दोध दया के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे।’ वहीं फोटो आते ही फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और सबकी तारीफ कर रहे हैं।