टीवी व फिल्म जगत में काम करने वाले कलाकार पर्दे के सामने तो अभिनय करते हैं। लेकिन असल जिंदगी में उन्हें भी वैसी समस्याओं को झेलना पड़ता है जो आम जनता झेलती है। जिस तरीके से हर घर में क्लेश होते हैं, विवाद होते हैं उसी तरीके से बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों के घर में भी लड़ाई होती है। अंतर बस इतना हो जाता है कि आम आदमी का झगड़ा उसके घर के बाहर नहीं जाता। लेकिन सेलेब्स का झगड़ा नेशनल टेलीविजन तक दिखाया जाता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड परिवारों के उन झगड़ों के बारे में जिन्होंने ने खबरों में जगह बनाई।
गोविंदा और कृष्णा
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके परिवार में शुरू हुए विवाद के बाद से ही कृष्णा ने कई बार अपने मामा गोविंदा और मामी सुनीता के साथ स्टेज शेयर करने से मना भी कर दिया है। लेकिन इस विवाद में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई कि सुनीता ने यह तक कह दिया कि वह जिंदगी में कभी भी कृष्णा का चेहरा नहीं देखना चाहती। अब गोविंदा के परिवार की लड़ाई हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि गोविंदा का परिवार पहला परिवार नहीं है। इससे पहले भी कई सारे स्टार्स के परिवार में झगड़े हुए जो खबर बन गए।
रितिक रोशन और सुनैना रोशन
बॉलीवुड के सेक्सिएस्ट अभिनेता कहे जाने वाले रितिक रोशन के परिवार में भी एक ऐसा वक्त था जब लड़ाई झगड़े हुआ करते थे। और उनके यह लड़ाई झगड़े अक्सर अखबार की सुर्खियों में छपते थे। प्रसिद्ध निर्देशक राकेश रोशन की बेटी और ऋतिक की बहन सुनैना ने अपने पिता और भाई पर उनकी जिंदगी को नर्क जैसा बनाने के आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि सुनैना लाइमलाइट से दूर रहती है ।लेकिन इस तरीके का आरोप जब उन्होंने अपने परिवार पर ही लगा दिया तो वह हेडलाइंस बन गई। सुनैना ने यह कहा था कि उनके पिता ने उन्हें थप्पड़ मारा है क्योंकि वह उनके बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं करते। वही उनके भाई रितिक ने उन्हें रेंट देना बंद कर दिया था। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। रोशन परिवार की घरेलू लड़ाई ने भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।
आमिर खान और फैजल खान
आमिर खान जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं उनके घर भी झगड़े होते हैं। और वो झगड़े अखबार की सुर्खियां भी बनते हैं। आपको बता दें कि आमिर के भाई फैजल खान ने आमिर पर आरोप लगाया था कि वह फैजल को घर में कैद करके रखते हैं और जबरदस्ती उन्हें दवाइयां खिलाते हैं। झगड़े ने कानूनी रुख भी लिया। ऐसा तब हुआ जब आमिर ने अपने भाई की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ी थी। फैजल खुद को आजाद करना चाहते थे लेकिन अब उनका कहना है कि उन्होंने अपनी सारी शिकायतें दूर कर ली है। और वह अपनी जिंदगी में खुश है।
अमीषा पटेल और परिवार
अमीषा पटेल बॉलीवुड की काफी चर्चित हस्ती है। उन्होंने कहो ना प्यार है फिल्म से अपनी डेब्यू की थी और उसके बाद से ही वह लाइमलाइट में आने लगी। हालांकि इस वक्त वो खबरों से काफी दूर है। अमीषा काफी सालों पहले अपने पारिवारिक विवाद को लेकर काफी चर्चा में थी। विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर वो चर्चा में आई थी। उस वक्त अमीषा ने अपने परिवार पर आरोप लगाया था कि उनके परिवार वालों ने उनकी पिटाई की थी। इसके साथ ही उनके पैसों का भी गलत इस्तेमाल किया था। लेकिन उनके परिवार ने इस पर बात करने से साफ इंकार कर दिया था।
संजय दत्त और प्रिया दत्त
संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की है। वो उनकी तीसरी पत्नी है। खबरों के मुताबिक, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त को अपने भाई की तीसरी शादी से इनकार था। और उन्होंने मान्यता दत्त की बेइज्जती भी की थी। लेकिन संजय दत्त ने इस पर अपनी बहन प्रिया दत्त को काफी कुछ खरा कोटा सुनाया था। और उन दोनों भाई बहनों का झगड़ा भी मीडिया के सामने आ गया था।