साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इस फिल्म के तकरीबन 20 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में अमीषा पटेल को 500 लड़कियों के ऑडिशन के बाद चुना गया था, वही गोविंदा ने पहले इस फिल्म को रिजेक्ट किया उसके बाद सनी देओल को तारा सिंह के किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया। फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी थे।
बड़ा हो गया सनी देओल और अमीषा पटेल का बेटा
इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल का एक बेटा था जिसने अपने अभिनय से सभी को दीवाना कर दिया था। अगर बात की जाए ‘जीते’ की तो अब उन्हें देखकर पहचान नहीं पाएंगे कि यह वही चरणजीत है, जिन्होंने फिल्म गदर में एक छोटे से क्यूट सरदार बच्चे का किरदार निभाया था। दरअसल छोटे से क्यूट बच्चे का किरदार निभाने वाले कोई और नहीं बल्कि उत्कर्ष शर्मा थे। यह ऐक्टर अब काफी बड़ा हो गया है और हैंडसम भी लगने लगा है।
इस फिल्म ने सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ डाले थे इस फिल्म ने अपने बजट से 13 गुना ज्यादा कमाई की थी। हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’, सनी देओल पर फिल्माया गया फिल्म ‘गदर’ का यह डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस फिल्म का छोटा सरदार अब इतना बड़ा हो गया है कि वह भी फिल्में करने लगा है।
उत्कर्ष शर्मा अब 27 साल के हो गए हैं और अपनी गुड लुकिंग के चलते काफी मशहूर भी हैं। उत्कर्ष शर्मा डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं ।डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सिंह साहब द ग्रेट, ग़दर एक प्रेम कथा जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई है। आपको बता दें कि उत्कर्ष का जन्म 22 मई 1994 को महाराष्ट्र में हुआ था।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उत्कर्ष को पढ़ने के लिए विदेश भेज दिया। 4 साल रह कर उत्कर्ष ने विदेशों में पढ़ाई की जब वह भारत लौटे तो उनके पिता ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी की। साल 2018 में आई फिल्म जीनियस के लीड हीरो उत्कर्ष शर्मा थे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024