बॉलीवुड के थंगाबली फेम एक्टर निकेतन धीर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर जल्द ही माता-पिता (Kratika Sengar and Nikitin Dheer Become Parents Soon) बनने वाले है। इस बात की जानकारी निकेतन और कृतिका ने खुद सोशल मीडिया (Kratika Sengar Instagram) के जरिए शेयर की है। बता दे हाल ही में कृतिका और निकेतन ने बेबी शावर (Kratika Sengar and Nikitin Dheer Baby Shower) की कुछ तस्वीरों को शेयर कर इस खुशखबरी को साझा किया है। इन तस्वीरों में कृतिका का बड़ा सा बेबी बंप (Kratika SengarBaby Bump) साफ नजर आ रहा है। वही इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
कृतिका सेंगर के बेबी शॉवर की तस्वीरे वायरल
बता दे कृतिका सेंगर टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस है। वही निकेतन साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक फेमस चेहरा है। उन्होंने अब तक साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है।
जल्द माता-पिता बनेंगे कृतिका-निकेतन
कृतिका सेंगर और निकेतन ने 7 साल पहले शादी की थी। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद यह कपल फाइनली पेरेंट्स बनने के लिए तैयार है। वही तस्वीरों में नजर आई दोनों की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में कृतिका और निकेतन दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं। बता दे इन तस्वीरों को कृतिका और निकेतन दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके साथ दोनों ने हार्ट इमोजी भी अटैच किया है।
बात दोनों की आउटफिट की करें तो बता दे बेबी शॉवर की तस्वीरों में कृतिका ने गोल्डन कलर का लॉन्ग गाउन पहना है और वह जमीन पर बैठे हुई हैं। इन तस्वीरों में निकेतन धीर उनके पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में कृतिका जमीन पर इस तरह बैठी है कि उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। यह सभी तस्वीरें बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही इन तस्वीरों में एक बात खास है कि इसमें एक बोर्ड भी नजर आ रहा है जिस पर लिखा हुआ है- रेडी टो पॉप