टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक खेल जगत का एक बहुत बड़ा नाम हैं। दोनों की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आती है। लेकिन अभी हाल ही में सानिया मिर्ज़ा ने अपने पति को सोशल मीडिया पर झूठा बताया है। जी हां, दरअसल सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है जिसके बैकग्राउंडइन में ‘तेरी झूठी बातें भी सारी मान लूं’ गाना बज रहा है और सानिया इसपर अपनी राइमिंग कर रही हैं।
सानिया ने शेयर किया इंस्टाग्राम रील :-
View this post on Instagram
इसके साथ ही वीडियो में एक संदेश भी लिखा हुआ है। सानिया ने इस पर लिखा है, ‘मैं पति को फोन कर पूछती हूं कि आप कहां पर हैं? पति की ओर से जवाब आता है कि ‘रास्ते में’ हूं तो मैं समझती हूं कि तुम अब भी वहां से निकले ही नहीं हो।’ टेनिस प्लेयर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम सभी जानते हैं कि ‘रास्ते में होने’ का क्या मतलब है।’
लोगों ने किया जमकर कमेंट्स :-
बतादें की सानिया का ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनकी इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल उथप्पा और ओमानी क्रिकेटर सूफियान महमूद ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट् किया है। इनके अलावा और भी लोगों ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किया है।
एक यूजर ने सानिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हाहाहाहा सानिया जी सुपर्ब क्यूट वीडियो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दुनिया का हर पति यही उत्तर देता है। यह उनके सिस्टम में डिफॉल्ट रूप से फिट है। वही एक दूसरे यूजर के मुताबिक रास्ते में होने का मतलब 2-3 घंटे लगता है।
सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा रहती हैं खूब एक्टिव :-
मालूम हो कि सानिया मिर्ज़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी नई नई तस्वीरें लोगों के बीच साझा करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे उन्होने इल्यूशन के जरिए अपने शरीर को 3 हिस्सों में बांट रखा था। उनकी वह पोस्ट भी लोगों के बीच काफी वायरल हुई थी।