Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Wedding: बिग बॉस 15 और नागिन 6 में अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाने वाली तेजस्वी प्रकाश जल्दी करण कुंद्रा की दुल्हन बनने वाली है। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी बिग बॉस 15 के घर से शुरू हुई थी। इसके बाद से हमेशा दोनों को एक साथ ही सपोर्ट किया गया। दोनों खुलेआम मीडिया के कैमरे के सामने भी अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। दोनों की क्यूट बॉन्डिंग ने हमेशा फैंस का दिल जीता है। वही अब यह क्यूट कपल जल्द ही शादी के बंधन में भी बनने वाला है।
जल्द शादी करेंगे करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रोमांटिक अंदाज की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है। दोनों की सोशल मीडिया पर काफी पगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि जब भी दोनों की कोई तस्वीर सामने आती है, तो फैंस दोनों की शादी को लेकर सवाल करने लगते हैं। वहीं फैंस का ये साल इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद करण कुंद्रा ने साझा की है।
कब शादी करेंगे करण-तेजस्वी
जहां एक ओर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों नागिन 6 में अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं, तो वहीं करण कुंद्रा का नया शो तेरे इश्क में घायल भी ऑनएयर हो चुका है। अपने शो के ऑनएयर होने के बाद से ही करण कुंद्रा लगातार चर्चाओं में है। हाल ही में करण कुंद्रा ने अपने इस नए शो को लेकर हुए इंटरव्यू के दौरान काफी चौका देने वाले खुलासे किए। इस दौरान जब करण से उनकी और तेजस्वी की शादी को लेकर सवाल पूछा गया, तो करण ने कहा कि- मैं तो मार्च में करने को तैयार हूं… इन्होंने नागिन साइन कर लिया है और इनका नागिन 6 खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा… इतना सक्सेसफुल सीजन देने की क्या जरूरत थी।
इस दौरान जब करण कुंद्रा से जब ये पूछा गया कि- वह शादी कहां करना चाहते हैं, तो इसके जवाब में करण कुंद्रा ने कहा- कि वह इस टाइम पर कहीं भी कर लेंगे। फिल्म सिटी में करने को भी तैयार हूं या सेट पर भी करने को तैयार हूं… बता दे इस सेलिब्रिटी कपिल की शादी का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
वैलेंटाइन डे पर करण ने लुटाया तेजस्वी पर प्यार
वही करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए वैलेंटाइन डे पर बेहद स्पेशल और रोमांटिक नोट भी लिखा था। इस दौरान करण कुंद्रा ने अपनी और तेजस्वी प्रकाश की बेहद खूबसूरत रोमांटिक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- तेरी छोटी-छोटी खुशियां… तेरे फिजूल के ड्रामे… तेरा हक जताने का तरीक… तेरा शक करना… तेरा छोटे-मोटे सपने और मेरे बड़े बड़े जवाब… तेरी अजीब दास्तानं… जीना सिखा दिया इस फकीर को…। बता दे करण कुंद्रा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर 8 लाख से ज्यादा लोग प्यार जता चुके हैं, वही कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।