Team India Richest Cricketer: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 5 सितंबर को कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से स्क्वायड का ऐलान करते हुए यह बताया गया है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 के मैदान में कौन से 15 धुरंधर उतरेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और उसका अंत 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच के साथ होगा।
वनडे वर्ल्ड कप में उतरेगी भारत के यह 15 खिलाड़ी
बता दे वनडे वर्ल्ड कप में इस बार जिन 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, उसमें रोहित शर्मा- कप्तान, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह ,केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के इनमें कौन से ऐसे 4 धुरंधर है, जिनकी कमाई सबसे ज्यादा है।
विराट कोहली
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ियों में सबसे पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम है। क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ अपने बल्ले से ही रनों की बौछार ही नहीं करते, बल्कि साथ ही वह कमाई के मामले में भी टॉप पर रहते हैं। विराट ने क्रिकेट के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करते हैं। विराट कोहली की टोटल नेटवर्थ 127 मिलियन डॉलर यानी 1046 करोड रुपए की है। बता दे विराट की सालाना कमाई 15 करोड रुपए की है। विराट कोहली को बीसीसीआई के ए+ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए सालाना 7 करोड रुपए मिलते हैं।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में अगला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है, जो अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रनों की बौछार करने के साथ-साथ करोड़ों में कमाई भी करते हैं। भारतीय टीम के अलावा रोहित शर्मा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी करते हैं। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। बता दे रोहित शर्मा की टोटल नेटवर्थ 214 करोड रुपए की है। रोहित शर्मा को बीसीसीआई से सालाना 7 करोड रुपए सैलरी मिलती है। इसके अलावा वह कई ब्रांड का एंडोर्समेंट कर भी लाखों में कमाते हैं।
रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया की लिस्ट में शामिल अगले खिलाड़ी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा है। रविंद्र जडेजा करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। रविंद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान में अपनी गेंद और बल्ले का जादू दिखाने के अलावा इससे करोड़ों में कमाई भी करते हैं। बता दे क्रिकेट के अलावा रविंद्र जडेजा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी भारी रकम कमाते हैं। रविंद्र जडेजा की सालाना कमाई 16 करोड रुपए से भी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविंद्र जडेजा की टोटल नेटवर्थ 100 करोड रुपए की है।
हार्दिक पांड्या
वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया में शामिल चौथी सबसे अमीर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है। हार्दिक पांड्या की टोटल नेटवर्क 11 मिलियन डॉलर यानी 91 करोड रुपए से ज्यादा है। हार्दिक पांड्या क्रिकेट के मैदान में बतौर ऑलराउंडर बेहद शानदार खिलाड़ी है। वह अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी बॉल का जादू दिखाने का हुनर भी जानते हैं।
ये भी पढ़ें- World Cup के लिए भारत ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 6 क्रिकेटर पहली बार खलेंगे वर्ल्ड कप, देखें List