Tax on kbc winning amount: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर मेगा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति। में हर दिन कई दिलचस्प कंटेस्टेंट आ रहे हैं विश्व में हिस्सा लेकर यह कंटेस्टेंट लाखों से लेकर करोड़ तक की रकम जीत कर जाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जो यह लोग जीतते हैं उसमें से कितनी रकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ले जाता है और कितनी रकम इनके हाथ में आती है? उदाहरण के तौर पर 15वें सीजन के सबसे पहले करोड़पति बनने वाले जसकरण सिंह के बारे में ही बात करते हैं। बता दे उन्होंने 7 करोड़ के अंतिम प्रश्न पर अटकने के बाद एक करोड़ की रकम लेते हुए शो से क्विविट करने का फैसला किया था। ऐसे भी इस एक करोड रुपए में से उन्हें कितनी रकम मिलती है? आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं…
केबीसी की जीती रकम से कितना पैसा ले जाता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट(Tax on kbc winning amount)
इनकम टैक्स कानून के मुताबिक इनाम की जीती हुई राशि में से आपको टैक्स भी चुकाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह पैसा तो अपने इनाम में जीता है, तो टैक्स क्यो कटता है। तो बता दें कि इनाम में जीते हुए पैसों पर इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स नहीं लिया जाता, बल्कि इस पर सीधे 30 फ़ीसदी टैक्स वसूला जाता है। इतना ही नहीं वसूले गए टैक्स पर 4 प्रतिशत का सेस भी लिया जाता है।
एक करोड़ जीतने वाले जसकरण को मिलेगा कितना पैसा(tax on 1 crore kbc)?
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन में पहले करोड़पति विजेता पंजाब के जसकरण सिंह बने हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए पूरे एक करोड़ का इनाम जीता है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर परेशान है कि उनके एक करोड रुपए में से कितनी रकम टैक्स में कट जाएगी और कितनी रकम उनके हाथ में आएगी।
तो बता दे कि जसकरण ने इनाम में एक करोड रुपए जीता है, लेकिन यह सारा पैसा उनके हाथ में नहीं आएगा, बल्कि इनकम टैक्स एक करोड रुपए पर सीधे 30% का टैक्स काट लेगा यानी सीधे तौर पर इसमें से 30 लाख रुपए टैक्स के लिए कट जाएंगे। वहीं इनाम की राशि पर इतने में ही छुटकारा नहीं मिलेगा। बल्कि अगर आपकी जीत की रकम 50 लाख रुपए से ज्यादा होती है ,तो काटे गए टैक्स पर 10% सरचार्ज भी देना पड़ता है। टैक्स एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि पर 15% का सरचार्ज लगता है। इस तरह आप 30 लाख का 10% यानी ₹300000 का सरचार्ज भी चुकाते है।
सेस में भी कट जाता है 4% पैसा
इसके अलावा अब काटे गए टैक्स की रकम पर आपको 4% का सेस भी चुकाना होता है। सेस एजुकेशन या कृषि क्षेत्र के लिए लिया काटा जाता है। इस तरह आपको 33 लाख रुपए के टैक्स पर 4 प्रतिशत सेस के रूप में देना होता हैं, जो करीबन 1.32 लाख रुपए बनते हैं। इस तरह आपकों एक करोड रुपए पर कल 34.32 लाख रुपए का टैक्स देना पड़ता है और आपके हाथ में 65.68 लख रुपए की रकम आती है।
7 करोड़ जीतने वाले को मिलता है कितना पैसा(tax on 7 crore in kbc)?
वही बात अगर कौन बनेगा करोड़पति में 7 करोड़ की रकम जीतने वाले विजेता के हाथ में आने वाली रकम का करें, तो बता दें की सबसे पहले 30% यानी 2.10 करोड रुपए सीधे तौर पर टैक्स के रूप में कट जाते हैं। अब इस टैक्स पर 15% यानी 31.5 लाख का सरचार्ज भी चुकाना पड़ता है, क्योंकि यह रकम एक करोड रुपए से ज्यादा है। इसलिए इस पर 15% एक्स्ट्रा सरचार्ज लगता है। इस तरह कुल मिलाकर टैक्स कटौती की रकम 2 करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपए हो जाती है। वहीं इस रकम पर आपको 4% का सेक्स भी देना पड़ता है, जो 9,66000 बनता है। इस हिसाब से 7 करोड रुपए के इनाम में 2 करोड़ 51 लाख 16 हजार रुपए सिर्फ टैक्स के तौर पर ही कट जाते हैं और 4 करोड़ 48 लाख 84 हजार रुपए की रकम विजेता के हाथ में आती है।
ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ ने करवाई सर्जरी? चेहरा देखते ही फैन्स हुए हैरान! कहा- ये क्या करवा लिया?
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024