Disha Vakani Son: दयाबेन ने पहली बार दिखाई अपने बेटे की झलक, Video देख भावुक हो रहे फैन्स, देखें

Disha Vakani Son Video VIral: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की फैन फॉलोइंग लाखों-करोड़ों में है। दिशा वकानी ने तारक मेहता शो के जरिए हर घर में अपनी पहचान दयाबेन के तौर पर खड़ी की है। लोग दयाबेन के अनोखे बात करने के अंदाज के साथ-साथ उनके मजेदार चुटकुले को भी बेहद पसंद करते हैं। भले ही दिशा वकानी ने कुछ साल पहले ही शो से दूरी बना ली हो, लेकिन आज भी लोगों को दिशा वकानी के शो मे वापिस लौटने की उम्मीद है।

वायरल हुआ दयाबेन का लेटेस्ट वीडियो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कहने के बाद से दिशा वकानी अपनी निजी जिंदगी में काफी व्यस्त है। वह अपने पति और अपने बच्चों के साथ अपना फैमिली क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। दिशा वकानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के जरिए अपनी फैंस से भी जुड़ी रहती है। दिशा वकानी के फैन पेज ने हाल ही में महाशिवरात्रि के मौके पर उनका परिवार के साथ की गई पूजा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पहली बार अपने बेटे की झलक अपने फैंस को दिखाती नजर आई।

ये वीडियो दिशा वाकानी के फैन पेज की ओर से शेयर किया गया है, जिसे हाल ही में महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर किया गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दिशा वकानी लेटेस्ट वीडियो… उम्मीद है की वह जल्द वापसी करेंगी। इस वीडियो में दिशा वाकानी अपने परिवार के साथ महाशिवरात्रि की पूजा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका पति और उनकी बेटी भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं।

इमोशनल हुए दयाबेन के फैंस

दिशा वकानी का लेटेस्ट वीडियो देखकर फैंस भावुक हो गए हैं और खुद को यह कहने से रोक नहीं पाए हैं कि वह दिशा वकानी की तारक मेहता में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने दिशा वकानी से रिक्वेस्ट की है कि वह शो में जल्द से जल्द वापस आ जाएं।

9 सालों तक दयाबेन ने किया लोगों का एंटरटेटमेंट

बता दे दिशा वकानी ने साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह साल 2017 तक शो में दया भाभी का किरदार निभाती हुए लोगों का मनोरंजन करती रही। हालांकि साल 2017 में जब पहली बार मां बनीं तो उन्होंने मेटरनिटी लीव ली, लेकिन तब से लेकर अब तक उन्होंने शो के वापसी नहीं की है। वही फैंस उनकी वापसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।