तारक मेहता की बावरी का चौका देने वाला खुलासा, कहा- सेट पर प्रोड्यूसर से लेकर मेकर्स तक किया ऐसा काम

Monika Bhadoriya On Tarak Mehta Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में लोग इस शो से जुड़े हर किरदार को सिर्फ शो में ही देखना पसंद नहीं करते, बल्कि उन्हें उनकी निजी जिंदगी में भी फॉलो करते हैं। हाल फिलहाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की कास्ट टीम और इसके प्रोड्यूसर, मेकर्स-डायरेक्टर के बीच चल रहा बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक शो को अलविदा कह कर गए किरदार शो के प्रोड्यूसर आसिफ मोदी से लेकर शो के बाकी दूसरे लोगों पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में शो में बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने एक और चौका देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस शो में काम करते हुए इतना तंग आ गई थी कि उनके जहन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे।

नहीं थम रहा तारक मेहता शो का ऑफस्क्रीन ड्रामा

बीते कुछ सालों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कई कास्ट मेंबर्स शो को अलविदा कह गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि शो छोड़ने वाले सभी लोगों ने इसके प्रोड्यूसर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। किसी ने कहा कि उनका पैसा रोक रखा है, तो किसी ने कहा वहां पर महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। मेकर्स और प्रोड्यूसर का बर्ताव सही नहीं है।

बावरी ने लगाये मेकर्स और प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप

बता दे हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर बंसीवाला ने शो को अलविदा कह दिया शो को छोड़ने के बाद उन्होंने प्रोड्यूसर से लेकर मेकर्स तक पर कई गंभीर आरोप लगाए। वही उनके इन आरोपों में उनका समर्थन करने शो में बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया भी आगे आई और उन्होंने प्रोड्यूसर से लेकर मेकर तक पर कई गंभीर आरोप लगाए।

whatsapp channel

google news

 

मोनिका ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शो में काम करने के दौरान कई सारी समस्याओं को झेला है। शो के मेकर्स और प्रड्यूसर महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं। मोनिका ने बताया कि- जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रही थी उस समय कई सारी पारिवारिक समस्याओं से गुजर रही थी। मैंने उस दौरान अपनी मां और दादी को कुछ समय के अंतराल में खोया है। वे दोनों मेरे जीवन का आधार थी। उन्होंने मेरे परवरिश बड़े प्यार से की थी। मैं इस गम से बाहर नहीं निकल पाई और मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरा जीवन खत्म हो गया है।

सेट पर टॉर्चर करते थे वो लोग- मोनिका भदौरिया

उन्होंने कहा- ये सब बाते उस समय की है जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम करती थी और मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया जाता था। मेरे घर की स्थिति और उस पर से शो की तरफ से भी मुझ पर टॉर्चर हो रहा था। इस सब ने मुझे इतना तोड़ कर रख दिया कि मैं सुसाइड तक करने वाली थी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के निधन पर मुझे पैसा दिया गया, मेरी मां मरी तो मुझे पैसा दिया गया… यह बातें मुझे चुभती थी और अंदर तक झकझोर कर रख देती थी।

टूट गया था मेरा हर सपना- मोनिका भदौरिया

मोनिका भदोरिया ने बताया कि मेरा यह सपना था कि मैं कभी अपने पेरेंट्स को तारक मेहता के सेट पर लेकर जाऊं, लेकिन यहां का माहौल देखकर मैंने ऐसा ना करने का फैसला कर लिया। हालांकि जब मेरी मां बीमार थी और अपनी आखिरी सांसें गिन रही थी, तब मैंने सोचा कि मैं उन्हें सेट पर लेकर जाऊं और दिखाऊं कि मैं कहां काम करती हूं, लेकिन यह भी मुमकिन ना हो सका। बता दे मोनिका भदोरिया से पहले जेनिफर बनिवाला, शैलेश लोढ़ा सहित शो के कई कास्ट मेंबर्स मेकर्स और प्रोड्यूसर पर कई गंभीर आरोप लगा चौका देने वाले खुलासे कर चुके हैं।

Share on