तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chshma) शो बीते 14 सालों से लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। शो का हर किरदार लोगों का भरपूर मनोरंजन करता है। यही वजह है कि लोग शो की दुनिया से परे सोशल मीडिया पर भी उन्हें फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं वह इनके बारे में जानकारी जुटाना भी खासा पसंद करते हैं। ऐसे में इस शो में दया जेठालाल गडा के किरदार में नजर आने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani Aka Dayaben) की फैन फॉलोइंग ही लाखों में है ।
कब शो में वापसी करेंगी ‘दयाबेन’ उर्फ ‘दिशा वकानी’
तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार हर किसी को पसंद आता है। उनका हर अंदाज उनके फैंस को लुभाता है, लेकिन बीते काफी लंबे समय से शो की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी शो से दूरी बनाए हुए हैं। दरअसल शादी के बाद दिशा वकानी ने अपने प्रेगनेंसी के टाइम शो से ब्रेक लिया था, लेकिन इसके बाद से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है। फैंस बीते काफी लंबे समय से शो मे दयाबेन की वापसी को लेकर मांग उठा रहे हैं।
खबरें कई बार आईं पर दयाबेन नहीं
तारक मेहता का शो में दयाबेन के किरदार में नजर आने वाली दिशा वकानी के शो में वापसी की ख़बरें कई बार खबरों के गलियारों में छा चुकी है, लेकिन इन खबरों को लेकर कभी भी दयाबेन की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में इस बार फैंस उनके ऑफिशल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि क्या दयाबेन शो में वापसी के मूड में नहीं है …और अगर है तो वापसी कब करेंगी?
एक एपिसोड के लिए लाखों करती है चार्ज
दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की महंगी एक्ट्रेस में से एक है। बता दे वह हर एपिसोड के लिए एक से डेढ़ लाख रुपए चार्ज करती है। इस तरह वह शो से हर महीने का 20 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेती है। हालांकि शो छोड़ने के बाद भी काफी लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीती है। बता दे दिशा वकानी के पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू से लेकर मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ी शामिल है।
करोंड़ो की मालकिन है दिशा वकानी
बात वकानी की टोटल बर्थ की करें तो बता दें उनके पास कुल 37 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की दयाबेन आज भी विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिए अच्छी खासी कमाई करती है। दिशा वकानी इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए अपनी पहचान बनाई है। हालाकि सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें तारक मेहता की दया बेन से मिली है।