Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 13 सालों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। आज भी लोग इस शो के हर किरदार को बेहद पसंद करते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि बीते कुछ सालों में इस शो से कई लोगों ने अलविदा कह दिया है। वहीं अलविदा कह देने वालों की लिस्ट में तारक मेहता के मेहता साहब और शैलेश लोढ़ा ( Shailesh Loddha) का नाम भी शामिल हो गया है। इस बीच शो से जहां अलविदा कहने वालों की लिस्ट बढ़ रही है, तो वहीं शो में अब एक नई एंट्री (New Entry In Tarak Mehta Show) हुई है जिसने अपने डेब्यू (Khushbu Patel Debut) के साथ ही तहलका मचा दिया है।
कौन है तारक मेहता में आई खुशबू पटेल?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई एंट्री करने वाली इस एक्ट्रेस का नाम खुशबू पटेल है। उन्होंने शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोपटलाल से लेकर बाबूजी तक के साथ की कई तस्वीरों को साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है।. साथ ही खुशबू पटेल ने शो में अपने शूटिंग के एक्सपीरियंस को भी सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है।
View this post on Instagram
पोपटलाल की प्रतिक्षा खत्म करेंगी प्रतिक्षा
खुशबू पटेल शो में पोपटलाल की प्रतीक्षा खत्म करते हुए प्रतीक्षा नाम के किरदार में नजर आएंगी। दरअसल प्रतीक्षा नाम का यह किरदार तारक मेहता में पोपटलाल की पत्नी का होगा। पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक भी शो में अपनी नई जनी को लेकर काफी एक्साइटेड है। बता दे तारक मेहता के आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में पोपटलाल की शादी दिखाई जाएगी। साथ ही इस शो में उनके लिए ही खुशबू पटेल को एंट्री दी गई है।
बात खुशबू पटेल की करें तो बता दे वह शो में जितने भी सादे और सीधे अंदाज में नजर आए, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है। खुशबू पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 19.4 के फॉलोअर्स है।
मालूम हो कि हाल ही में शो में अर्शी भारती ने भी एंट्री हुई थी। वह तारक मेहता की बॉस की सेक्रेटरी के किरदार में नजर आई थी। ऐसे में शो में यह दूसरी लगातार दूसरी नई एंट्री है।