चांद पर जा चुके हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढ़ा, खुद शेयर की तस्वीर

Shailesh Lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इससे जुड़े हर किरदार को लोग न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी निजी जिंदगी को फॉलो भी करते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि शो से जुड़े कई नामचीन चेहरों ने बीते कुछ समय में शो को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में एक नाम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा का भी है।

बता दे शो को अलविदा कह देने के बाद से शैलेश लोढ़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए हर दिन नए-नए पोस्ट ही साझा करते हैं। इस कड़ी में जहां 14 जुलाई को इसरो के chandrayaan-3 ने चांद के लिए उड़ान भरी, तो वही शैलेश लोढ़ा ने भी अपने चांद के सफर का जिक्र करते हुए एक तस्वीर साझा की।

चांद पर जा चुके हैं Shailesh Lodha

शैलेश लोढ़ा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए बताया कि वह भी चांद का सफर कर चुके हैं। दरअसल शैलेश लोढ़ा ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- ‘भारत का चंद्रयान आज पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा है। हम जब चौथी कक्षा में थे, एक मेले में तभी चांद पर चले गए थे’

Shailesh Lodha के इस पोस्ट पर फैंस ने काफी अलग-अलग अंदाज में कमेंट करते हुए उनके इस तस्वीर की तारीफ की है। इस दौरान कई लोगों ने काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। कमेंट सेक्शन में कई लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनकी वापसी को लेकर भी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं, प्लीज शो में वापस आ जाओ।

ये भी पढ़ें- TMKOC: जेठालाल भी छोड़ेगें शो? दोस्त शैलेश लोढ़ा के साथ हो लिए दिलीप जोशी!

बता दे शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ अनबन होने के बाद शो को अलविदा कह दिया था। वहीं दोनों की यह लड़ाई फिलहाल उनकी पूरी पेमेंट ना होने के चलते अब कोर्ट के दरवाजे पर भी पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर शो में शैलेश लोढ़ा को सचिन श्रॉफ ने रिप्लेस कर दिया है।

ये भी पढ़ें- तारक मेहता रहे शैलेश लोढ़ा की बेटी हो गई है जवान और खूबसूरत, पिता की तरह ही है टैलेंटेड, देखें Photos

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।