तारक मेहता की बबीता जी से अफेयर की खबरों पर टप्पू ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताई अपने रिश्ते की सच्चाई

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य किरदार बबीता जी और टप्पू के रोल में नजर आ रहे मुनमुन दत्ता और राज अनादकत के बीच अफेयर की खबरें काफी दिनों से चर्चा में है। लेकिन टप्पू ने आज जाकर इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। राज अनादकत यानी टप्पू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वह कह रहे हैं कि लोगों की मनगढ़ंत बातों से उनकी जिंदगी पर क्या कुछ असर पड़ सकता है। आप भी उनके इस पोस्ट को देखें।

टप्पू ने पोस्ट में क्या लिखा?

राज अनादकत ने पोस्ट में लिखा है कि जो लोग लगातार उनके बारे गलत लिख रहे हैं। उनसे वह कहना चाहते हैं कि कम से कम एक बार उस नतीजे के बारे में भी सोच ले जो उनकी अनुमति के बगैर ही लोगों की मनगढ़ंत खबरों के कारण हो सकता है। आगे राज लिखते हैं कि वह सभी क्रिएटिव लोगों से रिक्वेस्ट करते हैं कि अपनी क्रिएटिविटी किसी और जगह इस्तेमाल करें। वह जगह जो सबके लिए मददगार हो। अंत में उन्होंने लिखा, भगवान उन सब को सद्बुद्धि दे।

मुनमुन ने भी मीडिया को किया था सचेत

टप्पू यानी राज के इस पोस्ट से पहले ही मुनमुन दत्ता ने भी कुछ इसी तरह का पोस्ट किया था। उन्होंने भी मीडिया की ऊल जुलूल खबरों पर अपनी भड़ास निकाली थी। मुनमुन ने लिखा मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले पत्रकारों को संबोधित करते हुए लिखा था,”आप लोगों को किसी की जिंदगी के बारे में इस तरह की बातें छापने की आजादी कौन दे रहा है? वह भी सामने वाले की मर्जी के बगैर।” “आपके इसी रवैया के कारण सामने वाले की इज्जत और छवि को जो नुकसान हो रहा है।” “क्या आप उसकी जिम्मेदारी लेंगे?” मुनमुन दत्ता ने मीडिया पर तीखे हमले करते हुए कहा कि आप लोग TRP के लिए उस औरत को भी नहीं छोड़ते जिसने कुछ वक्त पहले ही अपना प्यार और बेटा खोया है।

भारत की बेटी कहे जाने पर शर्मिंदा है मुनमुन

मुनमुन दत्ता लिखती है कि उन्हें लोगों से कई गुना बेहतर उम्मीदें थी। मुनमुन ने कहा कि लोगों के द्वारा कॉमेंट्स में जो गंदगी फैलाई गई है उससे यह मालूम होता है कि पढ़े लिखे होने के बावजूद हम ऐसे समाज का हिस्सा है जो लगातार गर्क में जा रहा है। जो महिलाओं को लेकर हमेशा ही ह्यूमर बनाता है। लेकिन क्या आपने कभी भी ऐसा सोचा है कि आपका ह्यूमर किसी के मानसिक रूप से तोड़ सकता है? मुनमुन ने ऐसा लिखा कि वह 13 साल से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं लेकिन उनकी इज्जत को मिट्टी में मिलाने के लिए लोगों को 13 मिनट का समय भी नहीं लगा। आज वह खुद को भारत की बेटी कहने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं।