Tabu Life Unkown Fact: 90 के दशक से लेकर अब तक लोगों को अपने अभिनय से अपना मुरीद बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस तब्बू 52 साल की हो गई है। दृश्यम, भूल भुलैया 2 जैसी सुपरहिट फिल्में एक्ट्रेस ने अपने 50 की उम्र के आंकड़े को पार करने के बाद दी है। ऐसे में आप खुद ही तब्बू के अभिनय के परफेक्शन का अंदाजा लगा सकते हैं। बात लुक और फिटनेस की करें तो 52 साल की तब्बू को देखकर यही लगता है कि जैसे उनकी उम्र रुक सी गई है। ऐसे में आज हम आपको तब्बू की नेटवर्थ (Tabu Net Worth) और प्रॉपर्टी के बारे में बताते हैं।
52 साल की तब्बू ने अब तक नही की शादी
4 नवंबर 1970 को हैदराबाद में जन्मी तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू आज 52 साल की हो गई है। तब्बू ने अपने सिंपल लुक और अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने दम पर खड़ी की है। 52 साल की तब्बू ने आज भी शादी नहीं की है। यही वजह है कि लोग अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल करते हैं।
करोड़ों में है तब्बू की नेटवर्थ (Tabu Net Worth)
15 साल की उम्र में तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत की थी और आज तब्बू करोड़ों की मालकिन है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तब्बू आज भी एक फिल्म में काम करने के लिए 2 से 4 करोड रुपए की फीस चार्ज करती है। इसके अलावा तब्बू ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी लाखों की कमाई करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की हर महीने की कमाई 25 लाख रुपए से ज्यादा है।
एक्सेस होने के साथ-साथ बिजनेस वूमेन भी है तब्बू
तब्बू बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक टॉप अदाकारा होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है। बता दे तब्बू की टोटल नेटवर्थ 22 करोड़ रुपए के आसपास है। तब्बू अपनी फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती है। इसके अलावा तब्बू के पास लग्जरी घर और कई आलीशान गाड़ियां भी है।
कई लग्जरी घरों की मालकिन है तब्बू (Tabu Luxury Property)
तब्बू के पास सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि हैदराबाद में भी कई आलिशान और रॉयल प्रॉपर्टी है। प्रॉपर्टी के मामले में तब्बू ने काफी पैसा इन्वेस्ट किया है। ये बात बेहद कम लोगों को पता है कि हैदराबाद और मुंबई के अलावा तब्बू के पास गोवा में भी खुद का बंगला है। इसके अलावा तब्बू को गाड़ियों का भी बेहद शौक है। बता दे तब्बू के बेडे में ऑडी Q7, मर्सडीज और जैगुआर X7 समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
इन फिल्मों में नजर आयेंगी तब्बू
बात तब्बू के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि तब्बू के लिए साल 2022 की शुरूआत काफी शानदार रही। 20 मई 2022 को उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थी, जिसे लोगों से काफी प्यार और सराहना मिली थी। इस फिल्म के अलावा तब्बू जल्द ही अपनी की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 में नजर आने वाली है। बता दे तब्बू की अपकमिंग फिल्म में भोला का नाम भी शामिल है।