हमारे बॉलीवुस की दुनिया में ऐसे कई सितारें हैं जो वक़्त के साथ गुमनामी के अंधेरे में खो गए। एक जमाने में लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने वाले ये सितारें कब अचानक लाइमलाइट से दूर हो गए किसी को पता भी नही चला। इन्ही सितारों की लिस्ट में शुमार हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू (Tabbu) की बड़ी बहन फराह नाज (Farah Naaj)। भले ही फराह नाज फिल्मों में वो मुकाम हासिल करने में असफल रही हों मगर उनकी खूबसूरती उस वक़्त लोगों के बीच काफी चर्चा में थी। हालांकि विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) संग अपनी पहली शादी करने के बाद फराह नाज बॉलीवुड से गायब हो गई।
बेहद शार्ट टेम्पर्ड और अग्रेसिव थीं फराह नाज :-
आपको बतादें कि फराह नाज खूबसूरती के मामले में अपनी छोटी बहन तब्बू से भी कई गुना आगे थीं मगर उनका फिल्मी सफर कुछ खास सफल नही रहा। 90 के दशक में अपने हुस्न की बिजलियाँ गिराने वाली फराह भले ही आज फिल्मों से दूर हो, मगर एक वक्त था जब उनका स्टारडम आसमान छू रहा था। उन्होंने 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
वैसे अपनी प्रॉफेशनल लाइफ के अलावा फराह अपने निजी जिंदगी को लेकर भी काफी विवादों में घिरी रही हैं। को-एक्टर की पिटाई से लेकर धमकी देने तक फराह के जीवन में कई ऐसे मामले थे, जो उस वक़्त काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे थे। वही अगर खबरों की माने तो फराह नाज़ काफ़ी शार्ट टेम्पर्ड और अग्रेसिव थीं। उन्हें कब किस पर ग़ुस्सा आ जाए कहना मुश्किल था। ऐसे में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान फराह ने एक एक्टर की जमकर पिटाई कर दी थी।
चंकी पांडे कि फराह ने की थी पिटाई :-
जी हां, दरअसल ये बात आज से 32 साल पहले की है जब साल 1989 में फराह अपनी फिल्म ‘कसम वर्दी की’ की शूटिंग कर रही थीं और इसी दौरान उन्होंने एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की पिटाई कर दी (Farah Naaj had beaten Chunkey Pandey) थी। आपको बतादें कि ये मामला काफी दिनों तक बॉलीवुड में चर्चा का विषय था।
वही अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए फराह ने कहा था, ‘चंकी हमेशा ‘आई एम द मैन’ कहकर भद्दे इशारे करता था। इसलिए मैंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का अहसास करवाया था।’ इतना ही नही इस विवाद के बाद जब फराह से उनके दूसरे इंटरव्यू में चंकी पांडे को लेकर सवाल पूछा गया था तो वह बेहद भड़क गई थीं और उन्होंने उस दौरान चंकी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी।
फ़िल्म प्रोड्यूसर को फराह नाज ने जड़ा था थप्पड़ :-
मालूम हो कि फराह नाज तब्बू की सगी बहन हैं और एक बार ऋषि कपूर ने उनके बारे में बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर फराह अपने व्यवहार पर काबू रखतीं तो बहुत आगे जातीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फराह के बारे में ये भी कहा जाता है कि उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर को भी थप्पड़ जड़ दिया था। आपको बतादें कि ये किस्सा जेपी दत्ता (J.P Dutta) की पार्टी के दौरान का है जहां फारुख नाडियाडवाला (Farukh Nadiadwala) ने फराह को बीयर के लिए ऑफर किया था। लेकिन फराह इस बात पर भड़क गईं थी और उन्होंने फारुख नाडियाडवाला को तमाचा मार दिया था।