बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) अपने शुरुआती करियर से लेकर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव है। 50 साल की तब्बू (Tabu Age) आज भी जिस फिल्म में नजर आती है, वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करती है। बीते 3 दशकों में तब्बू ने सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। तब्बू ने अपने टैलेंट और अपनी खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में अपना मुकाम खुद खड़ा किया है। 50 साल की तब्बू का ग्लैमर अंदाज आज भी बरकरार है। वही हाल ही में तब्बू ने अपनी जवानी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया।
आज भी इतनी जवान कैसे दिखती है तब्बू
हाल ही में फिल्म कम्पैनियन के साथ हुए एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने डेली रूटीन को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी फिटनेस के लिए डेली शेड्यूल में क्या कुछ फॉलो करती है। इस दौरान तब्बू ने अपने जवान होने के सीक्रेट को लेकर एक ऐसी कहानी बताई, जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी।
दरअसल जब तब्बू से उनके जवान होने का सीक्रेट पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘कोई सीक्रेट नहीं हैं. मिताली मेरी मेकअप आर्टिस्ट मुझे कह रही थी, ‘मैंम आपकी स्किन अच्छी लग रही है. आप कोई नुस्खा कर रही हैं.’ किसी दिन मैं उसे कहूंगी कि मैं यहां कॉफी लगाती हूं और वहां पौधा लगाती हूं तो वो कहेगी, ‘आप ऐसा नहीं कर सकतीं, आपको ये क्रीम इस्तेमाल करनी होगी. और फिर वो कोई 50 हजार रुपये की क्रीम बता देगी. एक बार खरीद लिया बस. आगे नहीं खरीदूंगी.’
क्या है तब्बू की खूबसूरती का राज
इस दौरान जब तब्बू से उनकी खूबसूरती का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी खूबसूरती का राज खुश रहना है। तब्बू ने आगे कहा इसमें काफी हद तक उनके परिवार के डीएनए का हाथ भी है। ऐसा कुछ स्पेशल नहीं है जो मैं चेहरे के लिए इस्तेमाल करती हूं, लेकिन हां मुझे पता है कि मुझे एक तरह का दिखना है, तो मैं कोशिश करती हूं कि उसको ना बिगाडूं… लेकिन ऐसा तो सभी करते हैं भले ही आप एक्टर हो या फिर नहीं हो… सभी अच्छे दिखना चाहते हैं और फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं। साथ ही मेंटली भी अच्छे रहना चाहते हैं। बस मैं भी वही कोशिश करती हूं।
किन फिल्मों में नजर आने वाली है तब्बू
बात तब्बू के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें पिछली बार तब्बू को फिल्म भूल भुलैया 2 में देखा गया था। इस फिल्म में उनके डबल रोल में लोगों का भरपूर एंटरटेटमेंट किया था। वही जल्द ही तब्बू विशाल भारद्वाज की फिल्म में भी नजर आने वाली है। बता दे विशाल भारद्वाज की फिल्म का नाम खुफिया है, जिसमें तब्बू अली फजल के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।