तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों का मनोरंजन करते आ रही हैं। इस सीरियल में काम करने वाले हर कलाकार ने अपनी पहचान छोड़ी है। आज हम इस शो में आत्माराम तुकाराम यानी कि भिड़े मास्टर की पत्नी का किरदार निभाने वाली माधवी भाभी उर्फ सोनालिका जोशी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि सोनालिका का जन्म 5 जून 1976 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था तो। सोनालिका की उम्र तकरीबन 45 साल की हो चुकी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका पिछले 13 सालों से इस शो से जुड़ी हुई हैं।
एक एपिसोड की लेती है इतनी फीस
भिड़े की पत्नी का किरदार निभाने के साथ साथ वह अचार पापड़ का बिजनेस भी करती हैं। आपको बता दें कि रियल लाइफ में भी माधवी भाभी बिजनेस वूमेन है। पर रियल लाइफ में फैशन डिजाइनिंग के बिजनेस से जुड़ी हुई है इस बिजनेस से उन्हें लाखों की कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस शो में काम कर करने के लिए उन्हें प्रतिदिन 25,000 दिए जाते हैं। अपनी रियल लाइफ में माधवी भाभी करोड़ों की मालकिन है।
लाखो मे है कमाई
सोनालिका जोशी सिर्फ शो के जरिए कमाई नहीं करती बल्कि फैशन ब्रांड, शू स्पॉन्सर से भी कई लाखों रुपए कमाती है। तारक मेहता की उल्टा चश्मा शो की बात करें तो इसमें सोनालिका जोशी काफी सीधी- साधी दिखाई देती है लेकिन असल जिंदगी में इसके उलट है। रिल लाइफ में पापड़ आचार और अपने परिवार में व्यस्त रहने वाली सोनालिका जोशी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस नजर आती है। आए दिन वह इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती है।सोनालिका जोशी के सिगरेट पीते हुए कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
ऐसी है निजी ज़िंदगी
उनकी निजी जिंदगी के बात करें तो उन्होंने 2004 में समीर जोशी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम इन्होंने आर्या जोशी रखा है। शो में सीधी साधी दिखने वाली माधवी भाभी को महंगी गाड़ियां रखने का भी शौक है। उनके गाड़ियों की कलेक्शन की बात करे तो इनके पास 18 लाख की एमजी हेक्टर, टोयोटा इटीयोस और Swanky Maruti मारुति जैसे शानदार गाड़ियां हैं।
यहा की है पढ़ाई
सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थिएटर में भी डिग्री हासिल की है इतना ही नहीं उन्होंने मिरांडा हाई स्कूल कोलकाता से अपनी स्कूल की एजुकेशन पूरी की है। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हायर एजुकेशन पूरा किया है आपको बता दें कि सोनालिका ने हिस्ट्री में BA किया है।
ऐसे की कैरियर की शुरुआत
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी बिड़े का किरदार निभाने से पहले वो वारस सरेच सरस और जुलुक जैसे मराठी धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जरिए उन्हें देश भर में पहचान मिली है। सीरियल में अलग-अलग तरह की साड़ियों में नजर आने वाली सोनालिका अपनी सादगी और बोलने के लहजे को लेकर ऑडियंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024