तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 सालों से लोगों के फेवरेट शो की लिस्ट में शुमार है। इस शो का हर किरदार घर-घर में जाना पहचाना जाता है। बात बाल कलाकारों की करें तो शो के बाल कलाकार अब बड़े हो चुके हैं। ऐसे में शो के बाल कलाकार इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस कड़ी में हाल-फिलहाल तारक मेहता में सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो (Nidhi Bhanushali Video Viral) शेयर होने के बाद ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
तारक मेहता की सोनू का वीडियो वायरल
इस वीडियो को निधि भानूशाली ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में निधि एक अंधेरी जगह में बोल्ड लुक में बैठी हुई नजर आ रही है। इस दौरान वीडियो में वह अपने फैंस को एक गाना सुना रही है। वह बिना गिटार या किसी म्यूजिक के सॉन्ग तू बोले… गाती हुई सुनाई दे रही है। निधि की आवाज काफी प्यारी है।
View this post on Instagram
निधि का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके फैंस इस पर अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खास बात यह है कि निधि की आवाज सुनने के बाद उनके ज्यादातर फैंस ने उन्हें सिंगर बनने की सलाह दी है। निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस का इंटरटेनमेंट करती रहती है।
बात निधि भानुशाली के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे निधि ने एक बाल कलाकार के तौर पर हर घर में अपनी पहचान खड़ी कर चुकी है। निधि ने अपनी हायर एजुकेशन के लिए साल 2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था और फिलहाल निधि अभिनय से अपनी एजुकेशन पर ध्यान देना चाहती है।