Tarak Mehta Ka Oolta Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। सीरियल का हर किरदार देश के हर घर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। ऐसे में तारक मेहता के फैंस बीते 14 सालों से कुंवारे पड़े पोपटलाल (Popetlal) की शादी की इच्छा को पूरा होते हुए देखना चाहते हैं। फैंस चाहते हैं कि अब बहुत हुआ… अब उन्हें एक योग्य कन्या मिल जानी चाहिए। इसके अलावा तारक मेहता शो के फैन सोशल मीडिया पर शो के निर्माता आसिफ मोदी (Asit Modi) से यह सवाल पूछना कभी नहीं भूलते कि- आखिर शो में दयाबेन कब वापसी (When Dayaben Back In Tarak Mehta) करेंगी।
असित मोदी ने बताया कब होगी दयाबेन की वापसी
बीते कुछ सालों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है। ऐसे में दर्शकों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है और यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर शो को लेकर आसिफ मोदी से लगातार अलग-अलग सवाल कर रहे हैं। ऐसे में लगातार उठ रहे सवालों पर अब जाकर असित मोदी ने सटीक जवाब दिया है। साथ ही बताया है कि शो में कब दयाबेन की वापसी होगी और कब पोपटलाल की शादी होगी, जिसे सुनने के बाद दर्शकों में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है।
तारक मेहता में कब होगी दयाबेन की वापसी
यह बात तो सभी जानते हैं कि जब से यह शो शुरू हुआ तब से लेकर अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी ही दयाबेन का किरदार निभाती रही है। उन्होंने अपने हुनर और अपने टैलेंट से इस किरदार में वह जान फुंकी थी कि उन्हें इस रोल का आइकन कहा जाता है। इस किरदार में दिशा वकानी इस कदर फिट हो गई थी कि शो के दर्शक ही नहींस बल्कि शो के मेकर्स और निर्माता खुद भी उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पा रहे हैं। यही वजह है कि अब तक में मेकर्स को दूसरी दयाबेन नहीं मिली है।
ऐसे में शो के मेकर्स भी चाहते हैं कि दिशा वकानी ही शो में वापसी करें। असित मोदी ने कहा कि- दिशा वकानी की मैं काफी इज्जत करता हूं। कोविड-19 के समय में मैंने उनका इंतजार किया और आज भी करता हूं। मैं आज भी चाहता हूं कि कोई चमत्कार हो जाए और दिशा अपने शो में वापस लौट आए, लेकिन उनकी शादी हो चुकी है। घर पर उनके दो बच्चे हैं। उनकी अपनी पारिवारिक जिंदगी है… वह आए मैं प्रार्थना कर सकता हूं, लेकिन नहीं हुआ तो वादा करता हूं कि जल्द से जल्द इस किरदार की शो में वापसी होगी।
कब होगी पोपटलाल की शादी
वहीं दर्शकों को अब 15 साल से कुंवारे बैठे पोपटलाल की शादी की चिंता भी सताने लगी है। वह सोशल मीडिया के जरिए असित मोदी से लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि- आखिर पोपटलाल घोड़ी कब चढ़ाएंगे? कब दुल्हा बनेंगे और कब पोपट को अपनी मैना मिलेगी? इस सवाल का जवाब भी असित मोदी ने दे दिया है और फैंस को उनकी दुल्हनिया रानी से जुड़ी जानकारियां भी दी है।
आसित मोदी ने पोपटलाल की दुल्हनिया को लेकर कहा कि- जल्द ही शो में पोपटलाल की शादी होगी। उन्होंने कहा कि कई बार मुझे भी दया आती है कि अब तो पोपटलाल की शादी हो जानी चाहिए… लेकिन जब मैं सर्वे करता हूं तो उसमें 50-50 फीसदी का रिजल्ट आता है। कुछ लोग पोपटलाल की शादी देखना चाहते हैं, तो कुछ लोग नहीं… ऐसे में मैं कंफ्यूज हो जाता हूं और पोपटलाल कुंवारे ही लटक जाते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024