बीते 14 सालों से पॉपुलरिटी के नए आयाम गढ़ रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak mehta ka Ooltah chashmah) शो आज भी टीआरपी की लिस्ट में शुमार है। हालांकि यह बात अलग है कि बीते कुछ समय में इस शो के कई कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में दयाबेन (Dayaben) उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani), बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता, नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक और शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) उर्फ मेहता साहब (Mehta Sahab) ने शो छोड़ दिया है। हालांकि अब शो के मेकर्स दर्शकों की डिमांड पर एक-एक कर सभी कैरेक्टर्स की वापसी कर रहे हैं। इस लिस्ट में हाल ही में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayam) की जगह अब एक नए एक्टर की एंट्री हुई है।
हाल फिलहाल तारक मेहता के उल्टा चश्मा का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही शो में एक नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है। इतना ही नहीं इस प्रोमो से यह भी लग रहा है कि जिस कैरेक्टर की एंट्री होगी, जिसे देखने के बाद गोकुलवासी हैरान परेशान हो सकते हैं। हालांकि इस प्रोमो वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि आखिर यह सरप्राइज एंट्री किसकी हो रही है।
सामने आया तारक मेहता शो का नया प्रोमो वीडियो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में क्लब हाउस के बाहर गोकुलधाम के लोग खड़े नजर आते हैं। ऐसे में जैसे ही वह नए शख्स की एंट्री होते देखते हैं तो सभी चौक जाते हैं, लेकिन यह नहीं पता चलता है कि आखिर यह शख्स कौन है। ऐसे में यह तो साफ है कि शो के मेकर्स गोकुलवासियों के लिए कुछ सरप्राइज प्लान तैयार कर रहे हैं, लेकिन ये सरप्राइज कौन है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
याद दिला दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बीते कुछ दिनों से यह खबर खासा सुर्खियों में छाई हुई है कि शो की दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती है, लेकिन फिलहाल उनके वापसी को लेकर किसी तरह का कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है क्योंकि दिशा वकानी हाल ही में एक बार फिर मां बनी है।