Taarak Mehta Ka Oolta Chashma में होगी एक और कलाकार की एंट्री! जाने कौन है ये नया चेहरा

बीते 14 सालों से पॉपुलरिटी के नए आयाम गढ़ रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak mehta ka Ooltah chashmah) शो आज भी टीआरपी की लिस्ट में शुमार है। हालांकि यह बात अलग है कि बीते कुछ समय में इस शो के कई कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में दयाबेन (Dayaben) उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani), बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता, नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक और शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) उर्फ मेहता साहब (Mehta Sahab) ने शो छोड़ दिया है। हालांकि अब शो के मेकर्स दर्शकों की डिमांड पर एक-एक कर सभी कैरेक्टर्स की वापसी कर रहे हैं। इस लिस्ट में हाल ही में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayam) की जगह अब एक नए एक्टर की एंट्री हुई है।

tarak mehta ka Ooltah chashmah

हाल फिलहाल तारक मेहता के उल्टा चश्मा का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही शो में एक नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है। इतना ही नहीं इस प्रोमो से यह भी लग रहा है कि जिस कैरेक्टर की एंट्री होगी, जिसे देखने के बाद गोकुलवासी हैरान परेशान हो सकते हैं। हालांकि इस प्रोमो वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि आखिर यह सरप्राइज एंट्री किसकी हो रही है।

सामने आया तारक मेहता शो का नया प्रोमो वीडियो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में क्लब हाउस के बाहर गोकुलधाम के लोग खड़े नजर आते हैं। ऐसे में जैसे ही वह नए शख्स की एंट्री होते देखते हैं तो सभी चौक जाते हैं, लेकिन यह नहीं पता चलता है कि आखिर यह शख्स कौन है। ऐसे में यह तो साफ है कि शो के मेकर्स गोकुलवासियों के लिए कुछ सरप्राइज प्लान तैयार कर रहे हैं, लेकिन ये सरप्राइज कौन है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

Dayaben

याद दिला दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बीते कुछ दिनों से यह खबर खासा सुर्खियों में छाई हुई है कि शो की दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती है, लेकिन फिलहाल उनके वापसी को लेकर किसी तरह का कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है क्योंकि दिशा वकानी हाल ही में एक बार फिर मां बनी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।