Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज हर घर में अपनी पहचान बना लिया है। इसकी पॉपुलैरिटी का अनुमान ऐसे लगाया जाता है कि आज तारक मेहता का हर कलाकार अपने नाम से ज्यादा तारक मेहता के किरदार के नाम से जाना जाता है। इसी में एक कलाकार है जेठालाल जिनका रियल में नाम है दिलीप जोशी। जोकि इस धारावाहिक के सबसे ज्यादा पॉपुलर कलाकार हैं। इस धारावाहिक में जेठालाल बबीता जी के पीछे लड्डू रहते हैं परंतु इनकी रियल लाइफ की लव स्टोरी काफी अलग रही है। जेठलाल ने अपने एक इंटरव्यू मे बताया कि उनकी लव स्टोरी बालिका वधू जैसी थी। आइए जानते हैं उनके बारे मैं डिटेल
14 साल की लड़की से हुई थी सगाई
दिलीप जोशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी सगाई तब हुई थी जब वे 18 साल के थे वही उनकी पत्नी जयमाला जोशी की उम्र उस समय मात्र 14 साल था। उन्होंने कहा कि उनकी इंगेजमेंट एक अरेंज इंगेजमेंट थी और पूरी स्टोरी बालिका वधू टाइप । जब जयमाला जोशी यानी कि उनकी पत्नी 18 तब दिलीप जोशी 22 साल के हो गए। तब जाकर दोनों की शादी हुई।
लड़की से बात करने मे डरते थे जेठलाल
दिलीप जोशी ने अपने बारे में बताया कि मैं शुरू से ही काफी शर्मिला था। मैं बॉयज स्कूल में पढ़ा था इसलिए मुझे लड़कियों से बात करने में काफी डर लगता था। मुझे नहीं पता था कि लड़कियों से कैसे बात किया जाता है। जब मैं एक्टिंग और ड्रामा में आया तब मुझे लड़कियों से बात करने का कॉन्फिडेंस आया ।
अपने काम मे काफी बिज़ि रहते हैं जेठलाल
दिलीप जोशी अपने काम को लेकर बताया कि उनकी शेडुयल काफी हेट्रिक होता है। हफ्ते में 6 दिन एपिसोड की शूटिंग करने की वजह से उनके पास खुद और परिवार के लिए समय बिल्कुल नहीं बच पाता। सीरियल की शूटिंग के दौरान उनका शेडुयल टाइट होता है। हम हर दिन 12 घंटे कार्य करते हैं, ऐसे में कुछ भी और करने का समय बिल्कुल भी नहीं निकल पाता । बताते चलें कि दिलीप जोशी ने कई सीरियलों फिल्मों में काम किए हैं परंतु उनकी असली तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जेठालाल किरदार ने ही दिलाया।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024