Sacchin Shrof Second Wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 15 सालों से टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। यही वजह है कि इस शो का हर किरदार हर घर में अपनी अलग पहचान रखता हैं। हालांकि यह बात अलग है कि बीते कुछ सालों में शो से जुड़े कई कलाकारों ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में एक नाम तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा का भी है, जिनके शो को अलविदा कहने के बाद उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ली है।
तारक मेहता के साथ खुली सचिन श्रॉफ की किस्मत
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर चल रहे शो में तारक मेहता का रोल मिल जाने के बाद सचिन श्रॉफ की प्रोफेशनल लाइफ पूरी तरह से पटरी पर वापस लौट गई है, लेकिन अब इसी के साथ उनकी निजी जिंदगी भी वापस ट्रैक पर आती नजर आ रही है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सचिन श्रॉफ को एक बार फिर से प्यार हो गया है और वह जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं।
25 फरवरी को दुबारा दुल्हा बनेंगे सचिन श्रॉफ
यह बात तो सभी जानते हैं कि सचिन श्रॉफ ने बेहद कम समय में लोगों के बीच अपनी एक अलग मजबूत पहचान बना ली है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे हिट शो में तारक मेहता का किरदार मिला है, लेकिन हाल फिलहाल सचिन श्रॉफ अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 25 फरवरी को सचिन श्रॉफ मुंबई में एक फैमली फ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सचिन के परिवार में शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।
कौन होगी सचिन श्रॉफ की दुल्हनियां?
सचिन श्रॉफ की दुल्हनिया रानी की बात करें तो बता दे कि यह एक अरेंज मैरिज है, ऐसे में लड़की की पहचान को परिवार वालों ने बेहद गोपनीय रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार थोड़ा अंधविश्वासी है और चाहता है कि सब कुछ शांति से हो जाए। हालांकि सूत्रों के आधार पर बात करें तो बता दें कि होने वाली दुल्हन इंडस्ट्री से नहीं है, बल्कि वह एक पार्ट टाइम इवेंट मैनेजर और इंटीरियर डिजाइनर का काम करती है। वह कई सालों से सचिन की बहन की दोस्त है और परिवार वालों की मर्जी से यह रिश्ता हो रहा है।
जूही परमार से हुई थी पहली शादी
बता दे सचिन श्रॉफ ने पहली शादी जूही परमार से की थी। यह शादी 9 साल तक चली थी और साल 2018 में आपसी रजामंदी से टूट गई थी। जूही परमार और सचिन श्रॉफ की एक 10 साल की बेटी समायरा भी है। बात सचिन श्रॉफ के वर्क फ्रंट की करे तो बता दे कि सचिन टेलीविजन इंडस्ट्री के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में सचिन को प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने डबल एक्सेल फिल्म में भी काम किया था। जिसमें वह सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ अभिनय करते नजर आए थे। फिलहाल सचिव तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं।