तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) में बतौर तारक मेहता 14 सालों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha As Mehta Sahab) ने कुछ महीने पहले ही शो को अलविदा कह दिया है। शो छोड़ने के बाद से शैलेश लोढ़ा शो के मेकर्स पर सोशल मीडिया (Shailesh Lodha Instagram) के जरिए नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। वही शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो तो छोड़ दिया, लेकिन अब तक उन्होंने शो छोड़ने की वजह का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि रह-रहकर वह अपने सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स पर अपने दिल की टीस निकालते और अपना दर्द बयां करते नजर आते हैं। शैलेश लोढ़ा ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर कुछ लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद उनके अलग-अलग अंदाज में कयास लगा अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
किससे से नराज है शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा ने इस दौरान एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लेखनी का जादू दिखाया है। शैलेश लोढ़ा एक बेहतरीन राइटर है, वह अपनी लेखनी के जरिए ही अक्सर अपना दर्द बयां करते नजर आते हैं। हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने एक बार फिर इशारो-इशारो में अपना दर्द बयां किया है और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा-
औरों के हक का जोड़ा सब उसने
किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा,
इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी
जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा…
View this post on Instagram
जैसे ही शैलेश लोढ़ा ने यह पोस्ट शेयर किया, उनके फैंस ने इस पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर शैलेश लोढ़ा ने ये बात किसके लिए कही होगी। क्या यह तंज असित मोदी के लिए है… और अगर ऐसा है, तो क्या यह बात तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए कहीं गई है।
कई कलाकारों ने छोड़ा तारक मेहता का शो
बता दे शैलेश लोढ़ा से पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई धुरंधर टॉप टीआरपी के चलते भी शो को अलविदा कह चुके हैं। इस लिस्ट में तारक मेहता की दया बेन उर्फ दिशा वकानी, सोडी उर्फ गुरुचरण सिंह, मोनिका भदोरिया, नेहा मेहता, निधि भानुशाली और राज अनादकट जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। इन सभी ने जब से शो छोड़ा, कभी शो की ओर पीछे मुड़कर नहीं देखा… और ना ही कभी शो के लिए कोई बयान देते नजर आए।