tmkoc: शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर को कहा- गिरगिट? तस्वीर शेयर कर कही ऐसी-ऐसी बातें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) शो जहां बीते 14 सालों से लोगों को जमकर हंसा रहा है। वहीं बीते कुछ महीनों से ये शो विवादों के घेरों में भी घिरा हुआ है। शो से जुड़े कई बड़े नाम एक-एक कर शो को अलविदा कह रहे हैं। इस लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का नाम भी शामिल है। शैलेश लोढ़ा ने जब शो को अलविदा कहा तो उन पर कई तरह के आरोप लगे। इतना ही नहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Shailesh Lodha And Asit Modi) ने भी एक्टर पर कई आरोप लगाए। हालांकि खुद शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने को लेकर अब तक किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे लेकर अब लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

Shailesh Lodha And Asit Modi

असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा पर कसा था तंज

दरअसल शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने को लेकर बीते दिनों शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनका नाम लिए बिना तंज कसा था। असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा का नाम लिए बिना कहा था कि उनका पेट भर गया होगा… वही अब इस बयान पर शैलेश लोढ़ा ने भी अपने अंदाज में पलटवार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शायरी पोस्ट करते हुए एक गिरगिट की तस्वीर के साथ कुछ ऐसा लिखा है कि लोग खुद-ब-खुद ही ये अदाजा लगाना शुरु हो गए है कि उन्होंने ये पोस्ट किसके लिए किया है।

शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी को बताया गिरगिट?

तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा के शो पर न आने को लेकर कहा था कि- उन्हें लग रहा है कि अब तारक मेहता तक उनकी प्रतिभा को सीमित नहीं रखना है, लेकिन यह शो रुकेगा नहीं… वह नहीं आएंगे तो नए तारक मेहता आएंगे। वहीं अब शैलेश लोढ़ा ने भी असित मोदी के बयान पर पलटवार किया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। अपने इस पोस्ट में शैलेश लोढ़ा ने एक गिरगिट की फोटो लगाई है। साथ ही उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए एक लंबा तंज से भरा कैप्शन भी लिखा है।

वायरल हुआ शैलेश लोढ़ा का पोस्ट

शैलेश लोढ़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैंने गिरगिट से पूछा, क्यों हो उदास ? वो बोला, रंग बदलने की एक ही कला तो थी मेरे पास लेकिन देखो ना ये दौर कैसा बेईमान हो गया अब रंग बदलने वाले को लोग गिरगिट नहीं कहते कहते हैं कि देखो ये इंसान हो गया’… ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि शैलेश लोढ़ा ने ये पोस्ट असित मोदी के लिए किया है।

Shailesh Lodha And Asit Modi

कई स्टार्स ने तारक मेहता शो को कहा अलविदा

बता दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 14 सालों से लोगों के मनोरंजन का हिस्सा बना हुआ है। सिटकॉम कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर घर में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इस शो में अब तक कई किरदार आए और कई चले गए, लेकिन आज भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के फेवरेट कॉमेडी सीरियल की लिस्ट में शुमार है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।