तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) शो जहां बीते 14 सालों से लोगों को जमकर हंसा रहा है। वहीं बीते कुछ महीनों से ये शो विवादों के घेरों में भी घिरा हुआ है। शो से जुड़े कई बड़े नाम एक-एक कर शो को अलविदा कह रहे हैं। इस लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का नाम भी शामिल है। शैलेश लोढ़ा ने जब शो को अलविदा कहा तो उन पर कई तरह के आरोप लगे। इतना ही नहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Shailesh Lodha And Asit Modi) ने भी एक्टर पर कई आरोप लगाए। हालांकि खुद शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने को लेकर अब तक किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे लेकर अब लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा पर कसा था तंज
दरअसल शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने को लेकर बीते दिनों शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनका नाम लिए बिना तंज कसा था। असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा का नाम लिए बिना कहा था कि उनका पेट भर गया होगा… वही अब इस बयान पर शैलेश लोढ़ा ने भी अपने अंदाज में पलटवार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शायरी पोस्ट करते हुए एक गिरगिट की तस्वीर के साथ कुछ ऐसा लिखा है कि लोग खुद-ब-खुद ही ये अदाजा लगाना शुरु हो गए है कि उन्होंने ये पोस्ट किसके लिए किया है।
शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी को बताया गिरगिट?
तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा के शो पर न आने को लेकर कहा था कि- उन्हें लग रहा है कि अब तारक मेहता तक उनकी प्रतिभा को सीमित नहीं रखना है, लेकिन यह शो रुकेगा नहीं… वह नहीं आएंगे तो नए तारक मेहता आएंगे। वहीं अब शैलेश लोढ़ा ने भी असित मोदी के बयान पर पलटवार किया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। अपने इस पोस्ट में शैलेश लोढ़ा ने एक गिरगिट की फोटो लगाई है। साथ ही उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए एक लंबा तंज से भरा कैप्शन भी लिखा है।
View this post on Instagram
वायरल हुआ शैलेश लोढ़ा का पोस्ट
शैलेश लोढ़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैंने गिरगिट से पूछा, क्यों हो उदास ? वो बोला, रंग बदलने की एक ही कला तो थी मेरे पास लेकिन देखो ना ये दौर कैसा बेईमान हो गया अब रंग बदलने वाले को लोग गिरगिट नहीं कहते कहते हैं कि देखो ये इंसान हो गया’… ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि शैलेश लोढ़ा ने ये पोस्ट असित मोदी के लिए किया है।
कई स्टार्स ने तारक मेहता शो को कहा अलविदा
बता दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 14 सालों से लोगों के मनोरंजन का हिस्सा बना हुआ है। सिटकॉम कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर घर में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इस शो में अब तक कई किरदार आए और कई चले गए, लेकिन आज भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के फेवरेट कॉमेडी सीरियल की लिस्ट में शुमार है।