TMKOC: पति को छोड़ ‘पोपटलाल’ से दूसरी शादी करेंगी रीटा रिपोर्टर? जाने क्यों ले रही इतना बड़ा फैसला

Popatlal Wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 15 सालों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। यही वजह है कि यह शो 15 सालों से टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। तारक मेहता का हर किरदार अपनी अनोखी जर्नी की वजह से लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है। ऐसे में बात इसमें नजर आने वाले पोपटलाल की करें तो बता दे कि शो को पसंद करने वाले सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर पोपटलाल कब शादी करेंगे? दरअसल हाल ही में यह सवाल एक बार फिर तब सुर्खियों में आज जब फैंस ने रीटा रिपोर्टर से पूछा कि आखिर पोपटलाल और रीटा रिपोर्टर कब शादी करेंगे? जिसका उन्होंने काफी मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

Rita Reporter And popatlal wedding

रीटा रिपोर्टर ने बताया कब करेंगी पोपटलाल से शादी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रिपोर्टर रीटा का किरदार प्रिया अहूजा निभाती है। हाल ही में प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे। इस दौरान एक फैन ने पूछा- अगर तारक मेहता शो में आपकी शादी पोपटलाल से हो गई, तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? इसके जवाब में रीटा रिपोर्टर ने कहा कैंसिल, कैंसिल, कैंसिल…

बता दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक पोपटलाल की शादी नहीं हुई है। ऐसे में वह अपनी शादी के लिए खास तौर पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वही बात रीटा रिपोर्टर के रियल लाइफ पार्टनर की करें तो बता दें कि रीटा का किरदार निभाने वाली प्रिया अहुजा ने पूर्व निर्देशक मालव राजदा से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अरदास है।

बता दे प्रिया अहूजा और मालव शो की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे के करीब आए थे और साल 2011 में दोनों ने शादी की थी। हाल फिलहाल दोनों अपने टेलीविजन कैरियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी में काफी व्यस्त है। यह तो सब जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टेलीविजन की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला शो है। इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और 15 साल बाद भी यह टीआरपी के लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।

कब वापसी करेंगी दयाबेन वापसी?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को बीते कुछ सालों में कई लोगों ने अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े अभिनेताओं का नाम भी शामिल है। जहां एक ओर शैलेश लोढ़ा ने शो से पूरी तरह से कन्नी काट ली है, तो वही दिशा वकानी के वापसी करने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है। हालांकि वह कब तक वापसी करेंगी इस बात का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Kavita Tiwari