Shailesh Lodha Daughter Swaraa Lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। ये कॉमेडी फैमली ड्रामा शो बीते 15 सालों से टीआरपी की लिस्ट में टॉप रैंकिंग में बना हुआ है। ऐसे में इन बीते सालों में इस शो में तारक मेहता का किरदार निभा कर हर घर में अपनी धाक बनाने वाले लीड एक्टर शैलेश लोढ़ा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हालांकि यह बात अलग है कि शैलेश लोढ़ा ने बीते साल ही इस शो को अलविदा कह दिया। वही शो को अलविदा कहने के बाद से उनके और शो के मेकर्स के बीच की कहासुनी हर दिन खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरती नजर आती है।
ऐसे में आइए हम आपको तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही उनकी खूबसूरत बेटी भी दिखाते हैं, जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है।
कौन है तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा की बेटी?
हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा की थी, जिसमें पहली बार उनकी बेटी की झलक सामने आई थी। हालांकि यह तस्वीरें तब की थी जब शैलेश लोढ़ा की बेटी छोटी थी, लेकिन अब वह बड़ी हो गई है और अपने पापा की ही तरह काफी टैलेंटेड भी है।
View this post on Instagram
बता दे शैलेश लोढ़ा की बेटी का नाम स्वरा लोढ़ा है। स्वारा भले ही लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहना पसंद करती हो, लेकिन खूबसूरती के मामले में वह स्टार किड्स से कम नहीं है। स्वरा को अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद है। स्वरा 18 साल की है और अपने पापा की तरह ही बेहद टैलेंटेड भी है।
पापा की तरह एक्टिंग-राइटिंग का रखती है शौक
स्वरा पढ़ाई के साथ-साथ थिएटर भी करती है और उन्हें सिंगिंग और एक्टिंग का भी शौक है। इसके अलावा स्वरा को राइटिंग का भी शौक है। बता दे स्वरा ने हाल ही में अपनी मां के साथ मॉडर्न डे पेरेंटिंग पर एक बुक लिखी है, जिसके प्रमोशन के दौरान उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थी। स्वरा अपने जीवन को एक लेखक के तौर पर आगे बढ़ते हुए देखना चाहती हैं। वह लेखक के तौर पर ही अपना करियर भी शुरु करना चाहती हैं।