‘तारक मेहता’ के जेठालाल और टप्पू के बीच हुई लड़ाई? रियल लाइफ मे पापा के डांट नहीं हुए बर्दास्त

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 सालों से मनोरंजन जगत में धमाल मचा रहा है। इस धारावाहिक के हर किरदार को लोग पसंद करते हैं। यही वजह है कि इस शो से जुड़ी हर दिन कई अलग-अलग तरह की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है। कभी नोकझोंक की, कभी मिठास की, तो कभी प्यार की..ऐसे में इन दिनों तारक मेहता के जेठालाल (Jethalal) और टप्पू (Tappu) की लड़ाई (Dilip Joshi Raj Anadkat Fight) खासा चर्चाएं बटोर रही है।

Jethalal Tappu Fight

क्या टप्पू और जेठा के बीच हुई है लड़ाई

इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल से जुड़ी एक कॉन्ट्रोवर्सी लगातार सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सीरियल के लीड एक्टर दिलीप जोशी और उनके ऑनस्क्रीन बेटे टप्पू जाने राज अनादकट के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। इस खबर के सामने आने के बाद दिलीप जोशी से भी इस मामले पर सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई भी जवाब नहीं दिया।

Jethalal Tappu Fight

जेठा ने सेट पर लगाई थी टप्पू को डांट

दोनों के बीच की अनबन को लेकर यह बात सामने आई थी कि दिलीप जोशी ने सेट पर अक्सर लेट आने वाले राज अनादकट को डांट लगा दी थी। बता दे दिलीप जोशी इस सीरियल के सीनियर एक्टर है, लेकिन फिर भी वह शूटिंग पर हमेशा टाइम पर पहुंचते हैं लेकिन टप्पू यानी राज हमेशा शो के सेट पर देर से पहुंचते हैं। यही वजह है कि उनके अक्सर लेट आने से नाराज दिलीप जोशी ने उन्हें डांट लगा दी और समय पर आने की सलाह भी दी।

Tappu Sena

दोनों के बीच की अनबन का असर सोशल मीडिया पर भी नजर आ रहा है। दरअसल जब मीडिया में दिलीप जोशी से इस घटना का सच पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और ये सिर्फ अफवाह है कहकर बात को टाल दिया। हालांकि दूसरी ओर इन खबरों के बीच दिलीप जोशी ने राज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।