तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो बीते 13 सालों से लोगों के फेवरेट लिस्ट में शुमार है। शो का हर किरदार लोगों को खासा पसंद है और यही वजह है कि शो की टीआरपी हमेशा बुलंदी पर ही रहती है। शो के हर किरदार की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अगर बात दयाबेन (Dayaben) और सुंदरलाल (Sundarlal) की जोड़ी की करें, तो ये भाई-बहन (Dayaben And Sunder Lal Relation) की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर नजर आती है, तो हर किसी के चेहरे पर खिलखिलाहट वाली हंसी आ ही जाती है।
रील लाइफ से रियल लाइफ तक भाई-बहन का धमाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली दयाबेन और सुंदरलाल की जोड़ी असल दुनिया में भी भाई-बहन की की जोड़ी है। दयाबेन यानी दिशा वकानी और उनके भाई सुंदरलाल यानी मयूर वकानी पर्दे की दुनिया पर ही नहीं, बल्कि रियल दुनिया में भी भाई बहन है।
दिशा वकानी के भाई का नाम मयूर वकानी है। वह छोटे पर्दे पर उनके साथ ही उनके भाई सुंदरलाल का किरदार निभाते हैं। मयूर वकानी गुजराती सीरियल और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। दिशा वकानी और मयूर वकानी गुजराती सिनेमा का जाना-माना चेहरा है। यह दोनों भाई-बहन लंबे समय से गुजराती थिएटर में आते हैं और अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों का इंटरटेनमेंट कर रहे हैं।
हालांकि यह बात अलग है कि शादी के कुछ समय बाद दिशा वकानी ने अभिनय की दुनिया से कुछ दूरी बना ली थी। वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही दिशा वकानी एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर सकती है। याद दिला दें दिशा वकानी ने 24 नवंबर 2015 को चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांडेय से शादी की थी साल 2017 में दिशा वकानी एक बच्चे की मां भी बनी थी, जिसके बाद उन्होंने मेटरनिटी लीव लेते हुए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाई थी।