तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) सीरियल बीते 14 सालों से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाए हुए हैं। इस सीरियल का हर किरदार हर घर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। ऐसे में बात सीरियल की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रही दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दया भाभी (Daya Bhabhi) की करें, तो भले ही आज दयाबेन ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया हो, लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार शो में उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। दिशा वकानी ने वैसे तो कई फिल्मों, टेलिविजन सीरियल्स में काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली है। इस शो में दयाबेन के किरदार में नजर आई दिशा वकानी हर घर में पॉपुलर हो गई है। दिशा भले ही अब शो को अलविदा कह चुकी हो, लेकिन आज भी लोग उनसे उतना ही प्यार करते हैं।
फैंस को है आज भी दयाबेन की वापसी का इंतजार
दिशा वकानी ने अपने इस किरदार से लोगों के बीच अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है, जिसकी भरपाई खुद शो के मेकर्स भी बीते 5 सालों में नहीं कर पाए हैं। 5 सालों से दयाबेन के किरदार को रिप्लेस करने के लिए मेकर्स भी कई कोशिश कर चुके हैं।
शादी के बाद लिया था ब्रैक
दिशा वकानी ने साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था। इस दौरान वह एक बेटी की मां बनी थी, लेकिन इसके बाद दिशा वकानी अपनी निजी जिंदगी में इस कदर बिजी हुई कि उन्होंने शो में वापसी ही नहीं की। बीते 5 सालों में कई बार शो में दिशा वकानी की वापसी की मांग उठी और कई बार खबरें भी आई, लेकिन कभी भी दिशा वकानी की ओर से इस मामले पर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया।
एक एपिसोड के लेती है लाखों
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने भी कई बार उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए। दिशा ने साल 2008 में शो के साथ काम करना शुरू किया था। इस दौरान वह पहली बार टेलीविजन पर बतौर दया भाभी नजर आई थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिशा वकानी हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए चार्ज करती थी।
37 करोड़ की मालकिन है दिशा वकानी
बात उनकी टोटल नेटवर्थ (Disha Vakani Net worth) की करें तो बता दे दिशा वकानी की नेटवर्क 37 करोड़ रुपए के आसपास है। उन्होंने यह पैसा फिल्म, सीरियल और कई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाया है। दिशा वकानी के पति एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है। बता दें दिशा वकानी ने इसी साल एक बेटे को भी जन्म दिया है।