Amit Bhatt Quit TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो बीते 14 सालों से टीआरपी की लिस्ट में शुमार है। दरअसल इन 14 सालों में इस सीरियल के हर किरदार में हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे में इस शो को पसंद करने वाले सभी दर्शक तारक मेहता के हर किरदार के रील लाइफ से लेकर उनकी रियल लाइफ तक को फॉलो करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वाले दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल तारक मेहता में जेठालाल (Jethalal) के बाबूजी चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) शो से ब्रेक ले लिया है।
जेठालाल के ‘बापूजी’ को क्या हुआ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बापूजी चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट को हाल ही में शूटिंग के दौरान अचानक चोट लग गई थी। इस चोट के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी। इसके बाद चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट ने शूटिंग से कुछ दिनों की छुट्टी ले ली।
क्या चंपक चाचा की मेकर से हो गई तू-तू मैं-मैं?
वही अमित भट्ट के शो से कुछ दिनों के ब्रेक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई है। इतना ही नहीं इस दौरान यह भी खबर आ रही है कि मेकर्स से पंगे के चलते जहां बीते दिनों कुछ एक्टर और एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है, तो वहीं अब इस लिस्ट में चंपकलाल यानी अमित भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि अमित भट्ट की भी मेकर्स के साथ तू-तू, मैं-मैं हो गई है। हालांकि बता दें कि ऐसा नहीं है अमित भट्ट को डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए कहा है, इसलिए वह शूटिंग से फिलहाल कुछ दिनों के लिए दूर है और जल्दी ठीक होने के बाद शो में वापसी करेंगे।