‘चंपक चाचा’ ने भी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को कहा बाय-बाय! जाने वजह

Amit Bhatt Quit TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो बीते 14 सालों से टीआरपी की लिस्ट में शुमार है। दरअसल इन 14 सालों में इस सीरियल के हर किरदार में हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ऐसे में इस शो को पसंद करने वाले सभी दर्शक तारक मेहता के हर किरदार के रील लाइफ से लेकर उनकी रियल लाइफ तक को फॉलो करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वाले दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल तारक मेहता में जेठालाल (Jethalal) के बाबूजी चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) शो से ब्रेक ले लिया है।

Amit Bhatt

जेठालाल के ‘बापूजी’ को क्या हुआ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बापूजी चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट को हाल ही में शूटिंग के दौरान अचानक चोट लग गई थी। इस चोट के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी। इसके बाद चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट ने शूटिंग से कुछ दिनों की छुट्टी ले ली।

Amit Bhatt

क्या चंपक चाचा की मेकर से हो गई तू-तू मैं-मैं?

वही अमित भट्ट के शो से कुछ दिनों के ब्रेक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई है। इतना ही नहीं इस दौरान यह भी खबर आ रही है कि मेकर्स से पंगे के चलते जहां बीते दिनों कुछ एक्टर और एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है, तो वहीं अब इस लिस्ट में चंपकलाल यानी अमित भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि अमित भट्ट की भी मेकर्स के साथ तू-तू, मैं-मैं हो गई है। हालांकि बता दें कि ऐसा नहीं है अमित भट्ट को डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए कहा है, इसलिए वह शूटिंग से फिलहाल कुछ दिनों के लिए दूर है और जल्दी ठीक होने के बाद शो में वापसी करेंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।