तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka Oolta Chashma) में बापूजी (Bapuji) का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में काफी अलग नजर आते हैं। उनके रियल लुक को देखकर बतौर बापूजी उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

अमित भट्ट पिछले 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल गड़ा (Champaklal Jayantilal Gada) का किरदार निभा रहे हैं। बतौर बापूजी अमित भट्ट ने लाखों-करोड़ों लोगों को अपने अभिनय का मुरीद बनाया है। आज हम आपको अमित भट्ट की रियल लाइफ पत्नी सहित उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में बताते हैं।

अमित भट्ट (Amit Bhatt Wife Name) असल जिंदगी में शादीशुदा है और उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं। अमित भट्ट अक्सर सोशल मीडिया (Amit Bhatt Instagram) पर अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करते हैं।
अपनी पत्नी के साथ शेयर की गई तस्वीरों में अमित भट्ट काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं। अमित भट्ट की पत्नी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है। शो में भाले ही अमित भट्ट एक बुजुर्ग किरदार में नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह महज 47 साल (Amit Bhatt Age) के ही हैं।

अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है। कृति भट्ट के स्टाइलिश लुक और अपने प्यार भरे लम्हों को अक्सर अमित भट्ट सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग साझा करते हैं। अमित भट्ट को घूमने फिरने का काफी शौक है। वह अक्सर परिवार के साथ घूमने फिरने की तस्वीरों को साझा करते हैं।

बात अमित भट्ट के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे अमित भट्ट तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा यस बॉस, खिचड़ी, चुपके चुपके, FIR जैसे कई बड़े सीरियल में नजर आ चुके हैं।