तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 सालों से लोगो के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। यही वजह है कि शो की टीआरपी हमेशा टॉप पर ही रहती है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोग बड़े चाव से ना सिर्फ देखते हैं, बल्कि असल मायने में वह गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) के हर किरदार को बखूबी फॉलो भी करते हैं। ऐसे में कई बार ये शो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के विवादों में घिरता भी नजर आता है। इस कड़ी में शो के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show Troll) किया जा रहा है, जिसके बाद शो के मेकर्स ने इसके लिए माफी मांगी है।
लता मंगेशकर से जुड़ा है मामला
दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में लता मंगेशकर (Lata Mangeshjkar) के फेमस गाने ए मेरे वतन के लोगों के रिलीजिंग डेट के बारे में गलत बताया गया था। शो में बताया गया कि यह गाना साल 1965 में रिलीज हुआ था, जो कि गलत है। बता दे यह गाना असलियत में साल 1963 में रिलीज किया गया था। एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद इस शो को ट्रोल किया जाने लगा, जिसके बाद मेकर्स ने अपनी गलती मानते हुए इस पर माफी मांग ली है।
???? pic.twitter.com/f1SB4BhxnG
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) April 25, 2022
पूरी कास्ट टीम के साथ मेकर्स ने मांगी माफी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की निर्माता असित कुमार मोदी और उनकी टीम ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है। इस नोट पर लिखा है, हम अपने दर्शकों प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहते हैं। आज के एपिसोड में हमने अनजाने से ए मेरे वतन के लोगों गीत की रिलीज डेट 1965 बता दी थी। हम खुद को सही करना चाहते हैं, या गीत 26 जनवरी 1963 को जारी किया गया था। हम भविष्य में ऐसी गलती ना करें इस बात पर ध्यान देंगे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हमेशा से टीआरपी के लिस्ट में शामिल रहा है। इस शो का हर किरदार चाहे जेठालाल की हो, दयाबेन हो, सोड़ी हो या मुनमुन दत्ता… हर किरदार को लोग न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं। हालांकि मौजूदा समय में शो के काफी किरदार बदल गए हैं, लेकिन फिर भी लोग इस शो को आज भी बेहद पसंद करते हैं।