Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद से शैलेश लोढ़ा लगातार खबरों के गलियारों में छाए हुए हैं। कभी मेकर्स के साथ उनकी अनबन सुर्ख़ियों का केंद्र बनती है, तो कभी शैलेश लोढ़ा के शब्दों की धार शो को छोड़ने के उनके दर्द को बयां करती है। यह तो सभी जानते हैं कि शैलेश लोढ़ा बीते 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता साहब का किरदार निभाते हुए अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे थे। इसके शो से उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। वही शो से अलविदा कह देने के बाद उन्होंने इसकी वजह मेकर्स का उनके साथ बुरा बर्ताव बताया था।
मेकर्स ने अब तक नहीं दी शैलेश की बकाया फीस
वही हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि मेकर्स ने अब तक उनकी बकाया फीस नहीं दी है। इन सबके बीच शैलेश लोढ़ा की एक और नई तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर उनके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सन्यास लेने की खबरें लगातार तूल पकड़ रही है।
क्या सन्यासी बन गए है शैलेश लोढ़ा?
सन्यासी बने शैलेश लोढ़ा की यह लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भक्ति में लीन शैलेश लोढ़ा को देखकर उनके फैंस इस पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने शैलेश लोढ़ा से तारक मेहता में वापस लौटने की गुहार भी लगाई है।
बता दे शैलेश लोढ़ा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर किया है। इस फोटो में वह भगवा रंग की धोती और गले में गमछा पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने माथे पर टीका और भस्म लगाया हुआ है और गले में फूलों की माला पहनी हुई है। आंख बंद कर वह जिस तरीके से ध्यान की मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि शैलेश लोढ़ा किसी मंदिर में है और उन्होंने संन्यास ले लिया है।
View this post on Instagram
शैलेश लोढ़ा ने खुद अपनी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- हमको मन की शक्ति देना… मन विजय करें।
सन्यासी बने शैलेश लोढ़ा को देख चौके फैंस
शैलेश लोढ़ा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने शैलेश लोढ़ा के तारक मेहता किरदार को याद किया है साथी कुछ लोगों ने यह भी सवाल पूछे हैं कि क्या आप महाकाल के मंदिर में है। वहीं कुछ लोगों ने शैलेश लोढ़ा के अभिनय की तारीफ की है।
कई सीरीयल में कर चुके हैं काम
बात शैलेश लोढ़ा के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि वह कई टीवी सीरियल और कई कवि सम्मेलन में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से हर घर में अपनी पहचान तारक मेहता के तौर पर बनाई है। शो को छोड़ने के बाद भी वह तारक मेहता का उल्टा मेकर्स के संपर्क में बने हुए हैं और लगातार उनसे अपने बकाया भुगतान के लिए भी कह रहे हैं।
शैलेश लोढ़ा का आरोप है कि शो से अलविदा कहने के बाद भी अब तक उन्हें उनकी बकाया राशि नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने बताया है कि शैलेश लोढ़ा ने एक्जिट फॉर्मेलिटी को अब तक पूरा नहीं किया है, जिसके चलते अब तक उनकी बकाया खीस को होल्ड पर रखा गया है।