TMKOC Star Cast Net Worth: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है। बीते 15 सालों से यह शो टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। यही वजह है कि शो का हर किरदार हर घर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेमस हुए तारक मेहता से लेकर जेठालाल, बबीता जी से लेकर टप्पू सेना तक सभी इस शो में लाखों में फीस लेते हैं। ऐसे में आइए हम आपको इस शो की पूरी स्टार कास्ट टीम की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं, जिसके आंकड़े आपको हैरान करेंगे।

जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi Net Worth)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी शो के सबसे महंगे कलाकार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी की टोटल नेटवर्थ 43 करोड़ रुपए की है।

दयाबेन उर्फ दिशा वाकानी (Visha Vakani Net Worth)
तारक मेहता शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शो की दूसरे नंबर की सबसे महंगी अभिनेत्री है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिशा वकानी की टोटल नेटवर्थ 37 करोड रुपए की है। हालांकि दिशा वकानी ने शादी के बाद मेटरनिटी लीव के लिए शो को कुछ समय के लिए छोड़ा था, लेकिन अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है।

भिड़े उर्फ मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar Net Worth)
शो मे ट्यूशन टीचर भिड़े का किरदार निभाने वाले मंडार चंदवादकर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

टप्पू उर्फ भव्या गांधी (Bhavya Gandhi Net Worth)
तारक मेहता शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी इस शो से काफी पॉपुलर हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 2 मिलियन डॉलर यानी करीबन 15 करोड़ रुपए की है। हालाकि बता दे की भव्या गांधी ने कुछ साल पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया है।

बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Net Worth)
अपने ग्लैमरस अंदाज का तड़का लगाने वाली बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। इसके अलावा उनके पास बेहद खूबसूरत और आलीशान घर भी है।

तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha Net Worth)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने शैलेश लोढ़ा ने भले ही इस शो को बीते साल अलविदा कह दिया हो, लेकिन इस शो के जरिए उन्होंने बतौर तारक मेहता हर घर में अपनी दमदार पहचान बनाई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा की कुल नेटवर्थ 35 से 40 करोड रुपए की है।