TMKOC Fame Sharda Sankla: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हर किरदार बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह बात अलग है कि इन 15 सालों में कुछ किरदारों ने जहां शो को अलविदा कह दिया है, तो वही कुछ नए चेहरे भी इसके साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में बात अगर इसमें नजर आने वाले अब्दुल की करें, तो बता दें कि वह शो में पूरी तरह से अपने काम में ही मगन नजर आते हैं, लेकिन गोकुलधामवासी उन पर भी एक परिवार के सदस्य की तरह है प्यार लुटाते दिखाई देते हैं।
अब्दुल का किरदार बीते 15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टर शरद सांकला निभाते नजर आ रहे हैं और 15 सालों से लोग उनके इस अनोखे किरदार को पसंद भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने इसी किरदार से हर घर में और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। हालांकि बता दें कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा कई दूसरे शो और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
50 रुपए थी शरद संकला की पहली कमाई
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद संकला की पहली कमाई 50 रुपए की थी। उन्होंने साल 1990 में फिल्म ‘वंश’ में छोटा सा कॉमिक रोल निभाते हुए इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस रोल के लिए उन्हें सिर्फ ₹50 फीस दी गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को हंसाते हुए कई टीवी सीरियल और फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए। कभी वह वॉचमैन बनकर नजर आए, तो कभी चार्ली चैपलिन के अनूठे अंदाज से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया। शरद सांकला ‘बाजीगर’ से लेकर ‘बादशाह’ तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
जब 8 सालों तक नहीं मिला था काम
शरद सांकला के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया, जब वह कौड़ी-कौड़ी के लिए मौहताज हो गए थे। साल 2000 के बाद शरद को 8 साल तक काम नहीं मिला। ऐसे में वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गए। हालात इतने खराब हो गए कि परिवार को आर्थिक मंदी की मार भी झेलनी पड़ी। इसके बाद साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने का मौका मिला और यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
2-2 रेस्टोरेंट के मालिक है शरद सांकला
इस शो में उन्होंने अपने फेम और अपने हंसाने के अंदाज से न सिर्फ हर घर में अपनी पहचान बनाई, बल्कि खूब पैसा भी कमाया और आज नतीजा यह है कि वह अपनी छोटी सी दुकान बंद कर आज 2-2 रेस्टोरेंट चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनका एक रेस्टोरेंट पॉवरपॉइंट जुहू पर और दूसरा चार्ली कबाब मुंबई के अंधेरी इलाके में है। इन दोनों रेस्टोरेंट्स से वह अच्छी खासी कमाई करते हैं।