लाखों का है स्वारा भास्कर का मंगलसूत्र, खास संस्कृति के साथ स्पेशल है इसका मतलब

Swara Bhaskar Mangalsutra: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनो फहद अहमद संग शादी को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की खबर अपनी सोशल मीडिया पर साझा कर सभी को चौंका दिया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने दिल्ली में अपने घर से हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लेकर एक बार फिर से शादी की है। शादी के बाद स्वरा भास्कर की शादी की तस्वीरों के साथ सभी की नजर उन के मंगलसूत्र पर टिक गई है. जिसकी सिर्फ कीमत ही खास नहीं है, बल्कि उसका डिजाइन और संस्कृति एक स्पेशल मैसेज से जुड़ा हुआ है।

Swara Bhaskar Mangalsutra

लाखों में है स्वरा के मंगलसूत्र की कीमत

स्वरा भास्कर की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में स्वरा भास्कर डिजाइनर लहंगे से लेकर कई अलग-अलग तरीके के आउटफीट में नजर आई हैं। उनके पिंक लहंगे की बात करें तो बता दे  कि ये आउटफिट स्वरा भास्कर ने अपने रिसेप्शन में पहना था। इस दौरान उन्होंने मांग टीका, इयररिंग्स, गले में हार के साथ-साथ एक बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत मंगलसूत्र भी पहना था, जिसकी कीमत लाखों में है।

Swara Bhaskar Mangalsutra

whatsapp channel

google news

 

स्वरा ने क्यो चुना तमिल संस्कृति से जुड़ा मंगलसूत्र

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर का यह मंगलसूत्र साउथ इंडियन संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इसे थाली मंगलसूत्र भी कहते हैं। तेलुगु भाषा में इस मंगलसूत्र को Nallapoosalu कहते हैं। दरअसल स्वरा भास्कर के पिता उदय भास्कर एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। यही वजह है कि स्वरा भास्कर ने तमिल संस्कृति से जुड़े मंगलसूत्र को चुना है।

Swara Bhaskar Mangalsutra

पाकिस्तान से आया था स्वरा का रिसेप्शन लंहगा

स्वरा भास्कर ने अपनी वेडिंग में तेलुगू रेड ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने एक गोल्डन ज्वेलरी के साथ अपने बालों में गजरा सजा कर अपने लुक को कंप्लीट किया था। शादी के बाद हुए रिसेप्शन फंक्शन में स्वरा भास्कर बेहद खूबसूरत डिज़ाइनर ऑफ वाइट लहंगे में नजर आई थी। खास बात यह है कि इसे पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान ने डिजाइन किया था ‌

Share on