Swara Bhaskar And Fahad Ahmad: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनीं हुई हैं। दरअसल स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को समाजवादी पार्टी के युवा नेता अध्यक्ष फहाद अहमद संग अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था। इस दौरान स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की खबर ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए साझा की थी। वहीं अब स्वरा भास्कर ने शादी के बाद अपने सुहागरात की तस्वीरें दिखा फैंस को और भी ज्यादा चौका दिया है। स्वरा और उनके शौहर फहद अहमद की सुहागरात की तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं और फैंस इस पर जबरदस्त अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
सुहागरात की तस्वीर साझा कर स्वरा ने मचाया हंगामा
स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी के बाद एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो के जरिये उन्होंने बताया कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई। इसके बाद अब स्वरा भास्कर ने अपनी सुहागरात की कुछ तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा कर और भी तहलका मचा दिया है। स्वरा ने सुहागरात की इन तस्वीरों के साथ अपनी फूलों से सजी सेज भी दिखाई है, जिसमें उनके बेड को गुलाब के साथ-साथ और कई अलग-अलग तरह के फूलों से सजाया गया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी सुहागरात की सेज को उनकी मां ने ही उनके लिए सजाया है।
स्वरा ने इन तस्वीर के साथ अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है और इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा करते हुए मां को इस पर मेंशन भी किया है। स्वरा भास्कर ने लिखा कि- उनकी मां पूरी तरह से यह कोशिश कर रही है कि उनकी सुहागरात फिल्मी हो।
बता दें स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर जहां शादी की जानकारी दी, वहीं अब वह इस तरह की तस्वीरों को भी साझा कर रही है। ऐसे में जहां एक ओर स्वरा की इन तस्वीरों पर कुछ लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, तो वही कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि स्वरा भास्कर ने कुछ दिनों पहले ही फहाद अहमद को भाई कहकर संबोधित करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। ऐसे में लोगों को यह बात लोगों के बिल्कुल गले नहीं उतर रही कि स्वरा ने फहाद अहमद संग अचानक शादी कर ली है।