Swara Bhaskar Baby Bump: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर फाइनली 34 साल की उम्र में दुल्हन (Swara Bhaskar Marriage) बनने जा रही हैं। स्वरा भास्कर समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग शादी (Swara Bhaskar And fahad Ahemad Wedding) करने वाली है। स्वरा ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी 16 जनवरी को रजिस्टर करा ली थी। अब दोनों मार्च महीने में बेहद धूमधाम से शादी करने वाले हैं। वही शादी की खबरों के बीच स्वरा भास्कर की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रहे हैं जिन्हें लेकर उन्हें नेटीजंस के तानों (Swara Bhaskar Troll) का भी सामना करना पड़ रहा है।
वायरल हुई स्वरा भास्कर के बेबी बंप की तस्वीरें
इन वायरल तस्वीरों में स्वरा भास्कर का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी इन तस्वीरों के साथ उनकी प्रेगनेंसी की खबरें तूल पकड़ने लगी है। स्वरा भास्कर ने जिस अंदाज में साड़ी पहनी है उसकी तस्वीर वायरल होने के साथ ही हंगामा शुरु हो गया है। सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर की इन तस्वीरों को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि साड़ी के जरिए स्वरा अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं।
इन फोटो के वायरल होने के बाद स्वरा भास्कर विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग अलग अंदाज में स्वरा भास्कर को ताने कसना शुरू कर दिया है। वह इस दौरान कई लोगों ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में पहले प्रेगनेंसी फिर शादी का ट्रेन ही चल गया है।
When u realised it’s finally done❤️
Thank you everyone for the love & support. The process was anxious but the result can be read from our faces.
P.S-when I failed to stop @ReallySwara from dancing in court, I joined her, I feel that’s only secret for happy marriage. ???????? pic.twitter.com/0iibJd2lvl
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) February 17, 2023
15 दिन पहले जिसे भाई कहा अब उसी से कर रही शादी
बता दे स्वरा भास्कर ने 15 दिन पहले ही फहाद अहमद की एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्हें भाई कहते हुए शादी की सलाह दी थी। दरअसल फहाद के जन्मदिन पर 2 फरवरी को स्वरा भास्कर ने उनकी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था जन्मदिन मुबारक हो भाई साहब… भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे… खुश रहो, आबाद रहो… उम्र हो रही है अब शादी कर लो! वही अब स्वरा और फहाद की शादी की खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस बयान को लेकर लोगों ने स्वरा को खरी-खोटी भी सुनाई है।
स्वरा और फहाद की लव स्टोरी
बता दे स्वरा और फहाद की पहली मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। स्वरा भास्कर भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की नामचीन अभिनेत्री हो, लेकिन सामाजिक चेतना का भाव उनमें बहुत ज्यादा है। ऐसे में वह अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखती भी नजर आती हैं। इसके अलावा स्वरा भास्कर को कई प्रोटेस्ट में भी खुलकर हिस्सा लेते देखा गया है। समाजवादी पार्टी के यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद और स्वरा भास्कर की मुलाकात भी इसी तरह के एक प्रोटेस्ट में हुई थी। लगातार बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।