Swara Bhasker Love Affairs: स्वरा भास्कर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फाइनेंस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। स्वरा भास्कर ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपनी खूबसूरती से परे अपने दमदार अभिनय से कमाई है। ऐसे में यह बात सभी जानते हैं कि स्वरा भास्कर सिर्फ ऑनस्क्रीन अपने बोल्ड दमदार कैरेकटर को लेकर ही नहीं जानी जाती, बल्कि असल जिंदगी में भी वह उतनी ही बेबाक है और यही वजह है कि वह हर समाजिक मुद्दे पर अपनी राय भी खुल कर रखती है। स्वरा को तनु वेड्स मनु, अनारकली ऑफ आरा, वीरे दी वेडिंग, रांझणा जैसी कई फिल्मों में काफी बोल्ड अवतार में देखा गया है। इन्हें धमाकेदार कैरेक्टर के जरिए स्वरा भास्कर ने इंडस्ट्री में नाम कमाया है।
फहाद अहमद की दुल्हन बनीं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर सिर्फ ऐसी ही फिल्मों का चयन करती हैं जिनमें उनका किरदार चुनौतीपूर्ण हो। सामाजिक मुद्दों पर हमेशा स्टैंड लेने वाली स्वरा भास्कर फिल्मों में भी कुछ इसी तरह के किरदारों में नजर आती है। स्वरा भास्कर को उनके बेबाक बयानों के चलते भी कई बार खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरते देखा गया है। हाल फिलहाल स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुई है। दरअसल स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के युवा संघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष फहाद अहमद संग शादी की है। फहाद से शादी करने के बाद से ही स्वरा भास्कर का नाम लगातार सुर्खियों में घिरा हुआ है। ऐसे में आइए हम आपको स्वरा भास्कर के कुछ पिछले रिलेशन के बारे में बताते हैं।
हिमांशु शर्मा संग लिव इन में रह चुकी है स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने नेशनल अवॉर्ड विनर स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा को 5 सालों तक डेट किया था। हिमांशु और स्वरा की मुलाकात रांझणा फिल्म के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की बढ़ती मुलाकातों का आलम कुछ ऐसा रहा कि तनु वेड्स मनु रिटर्न की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं दोनों लिव-इन में साथ ही रहने लगे। दोनों को अक्सर फॉरेन टूर पर भी एक साथ देखा जाने लगा।
खुलेआम किया था प्यार का इजहार
इतना ही नहीं स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा ने मीडिया के कैमरे के सामने भी अपने रिश्ते को कुबूल कर लिया था। स्वरा ने एक मीडिया चैनल से इंटरव्यू के दौरान साफ शब्दों में कहा- हां हम डेट कर रहे हैं और रिलेशनशिप कमिट करते हैं… इस दौरान स्वरा भास्कर ने हिमांशु शर्मा को अपना पसंदीदा डायलॉग राइटर भी बताया… हालांकि इस दौरान स्वरा ने यह भी साफ कहा कि फिलहाल हम दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं… हम अभी शादी के बारे में कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में हम शादी जरूर कर लेंगे।
स्वरा के इस स्टेटमेंट के बाद लोगों को लगने लगा था कि दोनों कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर लेंगे। वही अपने रिलेशनशिप के दौरान अपने एक और इंटरव्यू में स्वरा ने अपने लिव इन रिलेशनशिप का भी खुलासा किया। स्वरा ने कहा कि मैंने अभी हिमांशु से शादी नहीं की है, लेकिन मैं लिव-इन में रह रही हूं… मैं शादी में विश्वास रखती हूं, क्योंकि मैं परिवार में विश्वास रखती हूं…। इस दौरान स्वरा ने यह भी कहा था कि वह बिना किसी तामझाम के सीधे तौर पर कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं।
5 सालों बाद टूट गया रिश्ता
स्वरा और हिमांशु जब भी कैमरे के सामने आते तो दोनों के बीच का प्यार साफ झलकता, लेकिन इसके बावजूद भी एक दिन अचानक से दोनों के रिश्ते के टूटने की खबर आई और सभी लोग चौक गए। कहा गया कि उनके अलग होने के पीछे कमिटमेंट ईशू थे। जहां एक और स्वरा भास्कर हिमांशु से शादी करना चाहती थी, तो वही हिमांशु अभी कुछ वक्त और रुकना चाहते थे। ऐसे में दोनों की अलग-अलग सोच उनके रिश्ते की दीवार बन गई और यह रिश्ता टूट गया। वहीं अपने अगले इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने कहा कि- उन्हें हिमांशु के साथ अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा… इसलिए अब वह दोनों अलग हो गए हैं… स्वरा के इस स्टेटमेंट के साथ यह साफ हो गया कि 2013 में शुरू हुई उनकी यह लव स्टोरी 2018 में ब्रेकअप के साथ खत्म हो गई।
फिलहाल स्वरा भास्कर अपनी नई नवेली शादी को लेकर खबरों के गलियारों में छाई हुई है। हर कोई उनके पति फहाद अहमद को लेकर उनकी हर जानकारी के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड है। बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 16 जनवरी को अपनी कोर्ट मैरिज रजिस्टर कराई थी और हाल ही में दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। अब मार्च में यह कपल अपने शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन कर सकता है।