स्वरा भास्कर अब हिंदू रीति-रिवाज से करेंगी दुबारा शादी, शुरु हुई हल्दी, मेहंदी और संगीत की तैयारियां

Swara Bhaskar And Fahad Ahmad Marriage: स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। बता दे स्वरा भास्कर ने पॉलीटिशियन फहाद अहमद के साथ कुछ दिन पहले ही कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों को साझा कर फैंस को दी थी। अचानक से स्वरा के शादी के खबर ने उनके फैंस को सरप्राइज कर दिया था।

वहीं अब स्वरा भास्कर और फहाद अहमद हिंदू रिती-रिवाज के साथ एक बार फिर शादी रचाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी शादी के फंक्शन अगले हफ्ते से शुरू होंगे और यह कपल इस दौरान हिंदू रीति-रिवाजों को निभाते हुए पूरे पारंपरिक तरीके से शादी करेगा।

शुरू हुई स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की तैयारियां

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की पारंपरिक शादी में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक पहले हल्दी, मेहंदी और फिर संगीत सेरेमनी होगी। यह सभी कार्यक्रम 11 मार्च से 16 मार्च के बीच शेड्यूल किए गए है।

नाना-नानी के घर लेंगी सात फेरें

इस शादी को लेकर स्वरा भास्कर के परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाएं दिल्ली में अपने नाना-नानी के घर पूरे रस्मों-रिवाज के साथ का शादी करेंगी। शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। स्वरा ने सभी रस्मों की तैयारी परिवार के साथ मिलकर शुरू कर दी है। शादी का सेलिब्रेशन काफी धूमधाम तरीके से होने वाला है।

स्वरा भास्कर की शादी में उनके परिवार वालों और रिश्तेदारों के अलावा कुछ करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया है। बता दें स्वरा ने हाल ही में कोर्ट मैरिज के बाद अपनी फूलों से सजी सेज की सुहागरात की तस्वीरों को भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया था। इस दौरान उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए बताया था कि यह सब उनकी मां ने सजाया है। उनकी मां इस बात का खास तौर पर ख्याल रख रही है कि उनकी सुहागरात पूरी फिल्मी हो।

इस फिल्म में नजर आएंगी स्वरा भास्कर

बात स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि स्वरा और फहद की पहली मुलाकात साल 2020 में हुई थी। दोनों पहली बार एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे, जहां से शुरू हुई दोनों की दोस्ती बढ़ती मुलाकातों के साथ प्यार में बदल गई। स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज फलानी’ को लेकर भी बिजी हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।