Sushmita Sen: सुष्मिता सेन बॉलीवुड इंडस्ट्री की डीवा कहीं जाते हैं। सुष्मिता की जिंदगी में अब तक कई लोगों की एंट्री हुई, लेकिन कोई भी शख्स उन्हें शादी के लिए मुकम्मल नहीं लगा। सुष्मिता की खूबसूरती, उनकी शोहरत, उनका लाइफस्टाइल देखकर हर किसी के जेहन में यह सवाल आता है कि आखिर अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की? कई बार उनके इंटरव्यू में उनसे यह सवाल भी किया गया है। वही हाल ही में खुद सुष्मिता सेन ने ट्विंकल खन्ना के शो में इस सवाल का जवाब दे दिया है और बता दिया है कि आखिर क्यों 46 साल की उम्र में भी वह कुंवारी है?
क्या दोनों बेटियों की वजह से सुष्मिता ने नहीं की शादी?
सुष्मिता सेन ने दो बेटियां को गोद लिया है, जिनका नाम रिनी और अलीशा सेन है। सुष्मिता बतौर सिंगल मदर दोनों बेटियों की परवरिश कर रही हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में पहुंची, जहां सुष्मिता ने शादी, बच्चों और रिलेशनशिप के मुद्दे पर खुलकर बात की। इस दौरान सुष्मिता ने बताया कि उनकी शादी ना होने की वजह कभी भी उनके बच्चे नहीं रहे। सुष्मिता वे कहा कि उनकी बेटियों ने उनकी जिंदगी में आए हर शख्स का खुले दिल से स्वागत किया है और उन्हें इज्जत भी दी है। सुष्मिता ने कहा कि कभी भी मेरी बेटियों ने किसी भी शख्स को लेकर मुंह नहीं बनाया।
क्यो नहीं की सुष्मिता सेन ने अब तक शादी?
इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने आगे ये कहा कि जब मैंने रिनी को गोद लिया था तब मेरी जिंदगी में कोई भी नहीं था। इसके बाद जो लोग मेरी जिंदगी में आए वह मेरी प्रायोरिटी नहीं समझ पाए। खैर मैं किसी से यह उम्मीद नहीं करती कि मेरी जिम्मेदारियों को साझा करें, लेकिन आप मुझे इससे दूर रहने के लिए बिल्कुल नहीं कह सकते हैं। एक उम्र तक मेरी बेटियों को मेरी जरूरत है। खुशकिस्मती से मैं अपनी जिंदगी में शानदार लोगों से मिली है। मेरे कभी शादी नहीं करने की वजह सिर्फ यही है कि वह लोग निराश थे, इसका मेरे बच्चों से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा है।
मेरे बच्चियां मेरी शादी के फैसले को लेकर कभी दिक्कत की वजह नहीं थी। तीन बार मेरी शादी होते-होते रह गई, लेकिन भगवान ने मुझे बचा लिया। मैं नहीं बता सकती कि मैं क्या डिजास्टर झेलती… बस यही कह सकती हूं कि- भगवान ने मुझे मेरे बच्चों को बचा लिया।
कई बार हो चुका है सुष्मिता को प्यार
बता दे सुष्मिता सेन हमेशा ही अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। बीते साल सुष्मिता सेन ने अपने 3 साल पुराने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया था। हालांकि रिश्ता टूटने के बाद भी आज वह अच्छे दोस्त हैं। साल 2018 में रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की दोस्ती हुई थी। रोहमन सुष्मिता सेन की बेटियों के भी बेहद करीब थे।
सुष्मिता की जिंदगी में रोहमन शॉल से पहले रणदीप हुड्डा, बंटी सचदेह, संजय नारंग, विक्रम भट्ट, मुदस्सार अजीज और वसीम अकरम जैसे लोगों की एंट्री हो चुकी है, लेकिन कभी भी उनका प्यार शादी के मुकम्मल दरवाजे तक नहीं पहुंचा है।