Sushmita Sen Heart Attack: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अचानक एक ऐसी खबर साझा की, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल सुष्मिता सेन ने यह बताया है कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही हार्ट अटैक आया था। इतना ही नहीं इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टि सर्जरी भी हुई है। सुष्मिता ने अपने चाहने वालों के लिए अपनी हेल्थ अपडेट को साझा करते हुए बताया कि अब एकदम ठीक है और अपने जिंदगी के अगले सफर को तय करने के लिए भी तैयार है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के इस पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। हर कोई सुष्मिता सेन की हार्ट अटैक की खबर सुनने के बाद उनके जल्द ठीक होने और लंबी उम्र की कामनाएं कर रह है। हालांकि बता दें कि फिलहाल सुष्मिता सेन पूरी तरह से ठीक है
सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस दौरान अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “अपना दिल खुश और हिम्मत से भरा रखो.. और यह है तुम्हारा साथ तब देगा, जब तुम्हें इसके साथ की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। यह ज्ञान की बातें मेरे पिता ने मुझसे कही थी, मुझे कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था। एंजियोप्लास्टि सर्जरी हो गई है। अब ठीक लग रहा है और सबसे खास बात यह है कि मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया है कि मेरा दिल बड़ा है।”
View this post on Instagram
इस दौरान सुष्मिता सेन ने अपने इस पोस्ट में कई लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि- मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करती हूं, जिन्होंने समय पर मेरी मदद की और मेरे लिए सही कदम उठाएं। यह मैं दूसरे पोस्ट में बताऊंगी। यह पोस्ट सिर्फ अपने well-wishers के लिए कर रही हो और उन्हें यह खुशखबरी देना चाहती हूं कि मैं अब पूरी तरह से ठीक हूं और जिंदगी जीने के लिए तैयार भी हूं।