Sushmita Sen Net Worth And Business: मिस यूनिवर्स के मंच से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सुष्मिता सेन की खूबसूरती के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए जानी जाती है। सुष्मिता को चाहने वाले यह तो जानते ही हैं कि उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है। सुष्मिता का घर भी बेहद खूबसूरत है। 90 के दशक से लेकर अब तक सुष्मिता सेन ने कई फिल्मों, कई वेब सीरीज में काम किया और इन्हीं के जरिए उन्होंने अपने करोड़ों की संपत्ति खड़ी थी। ऐसे में आइए हम आपको सुष्मिता सेन की नेटवर्थ से लेकर उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल और कार कलेक्शन के बारे में डिटेल में बताते हैं।
सुष्मिता सेन की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुष्मिता सेन की कुल नेटवर्थ 74 करोड़ रुपए की है। सुष्मिता सेन हर महीने 60 लाख रुपए कमाती है। इस लिहाज से उनकी सालाना कमाई 9 करोड़ रुपए की है। सुष्मिता सेन एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती हैं, जिनसे वह सालाना 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है।
सुष्मिता सेन का कार कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को कारों का कितना शौक है यह तो जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी महंगी गाड़ियों के बेड़े में कई आलीशान गाड़ियां खड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन के पास 1.42 करोड़ की रुपए की BMW 7 Series 730Ld कार खड़ी है। इसके अलावा सुष्मिका सेन के पास BMW X6 भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। साथ ही उनकी कार के बेडे में 89.90 लाख रुपए की Audi Q7 और 35 लाख रुपए की Lexus LX 470 कार भी खड़ी है।
दुबई में है सुष्मिता सेन का ज्वेलरी रिटेल स्टोर
सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है, जिनका नाम रिनी और अलीशा है। वह दोनों बेटियों के साथ मुंबई के वर्सोवा में एक लग्जरी फ्लैट में रहती है। एक्टिंग करियर के अलावा सुष्मिता सेन कई ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती है। इसके साथ ही सुष्मिता के पास तंत्र एंटरटेनमेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। सुष्मिता सेन ने इस कंपनी को साल 2005 में शुरू किया था। इसके अलावा सुष्मिता के पास दुबई में एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी है, जिसका नाम उन्होंने अपने गोद ली हुई बेटी रिनी के नाम पर रखा है। इस ज्वेलरी रिटेल स्टोर का नाम रिनी ज्वेलरी है।
बात सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद 1996 में महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अब तक वह तीन दशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिता चुकी हैं। हाल फिलहाल सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज आर्य 3 की शूटिंग में बिजी हैं। इसके पहले दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं।