Sushmita Sen Daughter: सुष्मिता सेन की दो बेटियां है, रिनी सेन और अलीशा सेन। सुष्मिता ने इन दोनों बेटियों को गोद लिया था। सुष्मिता के बड़ी बेटी रिमी सेन 23 साल की हो चुकी है और छोटी बेटी 12 साल की है। सुष्मिता की बड़ी बेटी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। रिनी सेन अपने खूबसूरत लुक और अंदाज़ की कई तस्वीरें अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं। रिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने खास पलों को सोशल मीडिया के जरिए साझा भी करती हैं।
बेहद खूबसूरत है सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी
सुष्मिता सेन 25 साल की थी तब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी रिनी सेन को गोद लिया था। वह खूबसूरती के मामले में सुष्मिता सेन जैसे ही है। सुष्मिता और रिनी की बॉन्डिंग अक्सर उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में साफ झलकती है, जिसमें उनकी बेटी और उनके बीच का स्पेशल रिश्ता हमेशा लोगों का ध्यान खींच लेता है।
एक्टिंग का शौक रखती है रिनी सेन
रिनी अक्सर अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती है। वह अपनी मां सुष्मिता के अलावा अपनी नानी और नाना के भी बेहद क्लोज है। रिनी को अक्सर कैजुअल आउटफिट में ही देखा जाता है। रिनी सेन लाइम लाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं। हालांकि बता दें कि सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन को भी एक्टिंग का बेहद शौक है।
वही अक्सर उनकी वायरल में होती तस्वीरों को देख फैंस भी उनके डेब्यू को लेकर सवाल करते हैं। इन सबसे परे सुष्मिता कभी भी अपनी बेटी के डेब्यू को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं देती और ना ही रिनी सेन अपने डेब्यू को लेकर कुछ कहती नजर आती है।
रिनी सेन को अक्सर अपनी मां और अपनी बहन के साथ ही सपोर्ट किया जाता है। वह हमेशा फैमिली तस्वीरों में मां और बहन के अलावा परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भी स्पेशल बॉन्ड शेयर करती नजर आती हैं। वही सुष्मिता भी अपने हर वैकेशन पर अपनी बेटियों को साथ ले जाते हैं।