सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा ने मांगा तलाक, बोली- 3 साल मौके दिये पर नहीं कर पाया खुश

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने एक बार फिर अपने पति राजीव सेन से तलाक (Charu Asopa And Rajeev Sen Divorce Case) को लेकर बड़ा बयान दिया है। चारू असोपा और राजीव सेन की शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़े तलाक की खबरें कई बार सुर्खियों का केंद्र बन चुकी है। बीते 3 सालों में दोनों की शादी के टूटने की कई बार खबरें सामने आई, लेकिन इस बार मामला हद से ज्यादा बिगड़ता नजर आ रहा है। चारू असोपा का कहना है कि अब वह तलाक चाहती है। उन्होंने राजीव सेन को शादी (Charu Asopa And Rajeev Sen Marriage) को बचाने के लिए बहुत मौके दिए। इतना ही नहीं चारु असोपा और राजीव सेन (Charu Asopa And Rajeev Sen) एक बार फिर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

तलाक लेने वाले हैं चारु असोपा और राजीव सेन

गौरतलब है कि चारू असोपा और राजीव सेन की शादी साल 2019 में हुई थी। शादी के बाद साल 2020 में ही पहली बार दोनों के बीच लड़ाई झगड़े की खबरें सामने आई। वही हाल ही में एक बार फिर दोनों के बीच की अनबन खबरों का केंद्र बनी हुई है। हालांकि इस दौरान चारु का कहना है कि उन्होंने इस शादी को बचाने के लिए राजीव को एक बार नहीं कई बार चांस दिए, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करना चाहती क्योंकि अब बात बहुत आगे बढ़ गई है।

 राजीव सेन पर चारु असोपा ने लगाये कई गंभीर आरोप

चारू आसोपा राजीव से अलग होने के अपने फैसले पर खुलकर बातचीत करती नजर आई। उन्होंने कहा कि 7 जून को राजीव सेन को एक नोटिस भेजा गया था जो कि काफी सौहार्दपूर्ण तरीके से था। इसके जरिये हम आराम से अलग हो सकते थे, लेकिन राजीव ने एक और नोटिस देते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। चारु ने इस बातचीत में यह भी बताया कि मैंने इस शादी में कई ऐसी परेशानियां झेली, जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती। लेकिन अब मुझे इन सब के बारे में बात करने के लिए राजीव मजबूर कर रहे हैं, क्योंकि राजीव मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं और मेरी रेपुटेशन खराब कर रहे हैं।

राजीव को है ट्रस्ट इश्यूज- चारु असोपा

दूसरी ओर राजीव सेन ने चारु असोपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में मुझसे छुपाया है, जबकि चारु का कहना है कि उन्होंने शादी को बचाने के लिए बीते 3 सालों में राजीव को कई चांस दिए लेकिन परेशानियां कुछ वक्त के लिए टल जाती है और फिर बाद में बात और भी ज्यादा खराब हो जाती है। चारु ने कहा कि मैंने राजीव को पहला चांस अपने लिए दिया और दूसरी बार अपनी बेटी जियाना के लिए… लेकिन चांस देते-देते 3 साल कब बीत गए पता नहीं चला। चारु का कहना है कि राजीव को ट्रस्ट इश्यूज है और वह अब यह सब नहीं झेल सकती।

 बेटी को नहीं देना चाहती लड़ाई-झगड़े से भरा माहौल- चारु

चारु का कहना है कि वह काफी शांत तरीके से राजीव सेन से अलग होना चाहती है, क्योंकि उनके और राजीव के बीच रिश्ते में कुछ नहीं बचा है। वह अपनी बेटी के लिए एक जहरीला और अपमानजनक माहौल नहीं बना सकती। वह नहीं चाहती कि ऐसे माहौल में उनकी बेटी बड़ी हो।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।