इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने छोड़ दी थी 5 करोड़ फीस, लिए थे सिर्फ 21 रुपये, जाने वजह

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत अगर आज जिंदा होते तो वह 37 साल के हो गए होते… सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले एक साधारण परिवार में हुआ था। पटना से मुंबई तक का सफर सुशांत में अपनी मेहनत और अपने अभिनय के दम पर तय किया था। 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह देने वाले सुशांत आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और इसके साथ ही जिंदा है उनकी दरियादिली के किस्से… जिसका जिक्र आज भी अक्सर लोगों की जुबान पर नजर आता है।

Sushant Singh Rajput

ये हैं सुशांत सिंह राजपूत की सुपरहिट फिल्में

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने अपने जीवन में अपने काम और अपने नाम से सबसे ज्यादा प्यार किया था। यही वजह है कि सुशांत सिंह राजपूत को भुला पाना नामुमकिन है। टेलीविजन इंडस्ट्री से बॉलीवुड के पर्दे तक का सफर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने दमदार अभिनय की सीढ़ी पर चढ़कर तय किया था। सुशांत सिंह राजपूत सबसे पहले टीवी शो पवित्र रिश्ता में नजर आए। इस दौरान अंकिता लोखंडे के साथ उनकी केमिस्ट्री ने लाखों करोड़ों लोगों को उनका मुरीद बना दिया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। सुशांत सिंह राजपूत की फेमस फिल्मों में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं।

Sushant Singh Rajput

whatsapp channel

google news

 

सुशांत सिंह राजपूत की बेस्ट फिल्मों में कई पोते, शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है। हालांकि एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी उनके करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत केदारनाथ और सोनचिरैया जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बता दे सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी।

Sushant Singh Rajput

5 करोड़ की जगह 21 रुपए ली फीस

सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक जिंदादिल और बड़े दिलवाले इंसान भी थे। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में छोटा सा किरदार निभाने के लिए सिर्फ 21 रुपए फीस ली थी। हालांकि इस दौरान वह किसी भी फिल्म में काम करने के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करते थे। इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म में अपने 15 मिनट के किरदार के लिए राजकुमार हिरानी से सिर्फ ₹21 फीस ली थी।

Share on