LPG गैस का झंझट खत्म ! ले आए इंडियन ऑयल का चूल्हा, फ्री में पकेगा खाना, सब्सिडी भी दे रही सरकार

Surya Nutan: देश के तमाम हिस्से में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में LPG गैस के बढ़ते दामों ने लोगों का किचन बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। अगर आप भी बिगड़े किचन बजट से परेशान है, तो आइए हम आपको एक ऐसे गैस्ट स्टोव के बारे में बताते हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप एक बार फिर से अपने किचन बजट को अपनी जेब के हिसाब से संभाल सकते हैं। इस गैस स्टोव का नाम सूर्य नूतन है। खास बात यह है कि इसे खरीदने पर आपको सरकार की ओर से अभी सब्सिडी ऑफर भी मिल रहा है।

Surya Nutan

क्या है सूर्य नूतन स्टोव? (What is Surya Nutan Stove)

सूर्य नूतन स्टोव को सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर ने तैयार किया है। इस सूर्य नूतन सोलर स्टोव को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से इस से जुड़ी पूरी जानकारी भी साझा की गई है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि कैसे सूर्य नूतन सोलर स्टोव का इस्तेमाल कर आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं। बता दें इस स्टोव पर आप एक या दो टाइम का खाना आराम से बना सकते है।

कैसे काम करता है सूर्य नूतन स्टोव? (How To Work Surya Nutan Stove)

सूर्य नूतन स्टोव सोलर ऊर्जा के जरिए काम करता है। हालांकि बता दें कि इसे धूप में रखना जरूरी नहीं है। दरअसल आप इसे किचन में रखकर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह एक रिचार्जेबल इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। सूर्य नूतन सोलर स्टोव में दो यूनिट होती है। एक स्टोव जिसे आप किचन में लगा सकते हैं और दूसरी यूनिट को आप छत पर सोलर पैनल के तौर पर लगाते हैं। कंपनी का दावा है कि यह रोजाना मिलने वाली सूर्य की रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाता है और इसके जरिए आप दिन रात में 4 लोगों का खाना आसानी से बना सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि आपके रसोई गैस में रखे सोलर स्टोव का चूल्हा छत पर लगी आपकी सोलर प्लेट से एक केबल के जरिए कनेक्ट होता है, जो उसके द्वारा कलेक्ट की गई सूर्य ऊर्जा से चलता है। यह प्लेट सोलर एनर्जी को थर्मल बैटरी में स्टोर करती है और इस वजह से आपका सूर्य नूतन स्टोव रात में भी खाना बना देता है।

Surya Nutan

बिजली की मदद से भी चला सकते हैं सूर्य नूतन स्टोव

इसके अलावा बता दें कि यह सूर्य नूतन स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है। दरअसल अगर सूर्य ऊर्जा नहीं है तो आप बिजली से कनेक्ट कर भी इसे चला सकते हैं। यह स्टोव तीन अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है। इसके प्रीमियम मॉडल में 4 परिवार के लोगों का नाश्ता, लंच और डिनर आसानी से बनाया जा सकता है। बता दें कि मेंटेनेंस रखते हुए आप इसे 10 साल तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इसकी सोलर प्लेट की लाइफ 25 साल की होती है।

सूर्य नूतन स्टोव खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी (Government Subsidy On Surya Nutan Stove)

बता दे अगर आप इस सूर्य नूतन स्टोव को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप सरकार की सब्सिडी का भी फायदा उठा सकते हैं। मालूम हो कि सरकार ने सेना, बीआरओ और स्कूल सहित अधिकतर ठंड और गर्म मौसम की स्थिति में पिछले 6 महीने में लगभग 50 सोलह कुकिंग स्टोव का परीक्षण किया है, जिसमें लेह-लद्दाख जैसे इलाकों में भी खाना पकाया जा रहा है।

कितनी है सूर्य नूतन स्टोव की कीमत (Surya Nutan Stove Price)

बात सूर्य नूतन स्टोव की कीमत की करें तो बता दे कि मौजूदा समय में इसके बेस मॉडल की कीमत ₹12000 है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹23000 है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में इसकी कीमत में कमी आ सकती है। वहीं सरकार आपको इस स्टोव पर सब्सिडी भी दे रही है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।

Share on